facebookmetapixel
Infosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार किया- चुनाव आयोगStock Market Update: एनडीए को बढ़त से बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स–निफ्टी ने संभाली गिरावट; आईटी स्टॉक्स पर दबावBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबाव

Whatsapp पर स्पैम करने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े गए तो बंद कर दिया जाएगा नंबर

Last Updated- May 17, 2023 | 4:25 PM IST
After Disappearing Messages, now these 4 updates will come in WhatsApp, third most amazing

भारत में कुछ महीनों से लोगों के वॉट्सऐप नंबर पर भर-भरकर स्पैम कॉल और मैसेज आ रहे हैं। पिछले दिनों जब सरकार को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और इस बारे में वॉट्सऐप को अवगत कराया। अब इन्हीं सबके बीच एक अच्छी खबर आई है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि वॉट्सऐप ने इस संबंध में कदम उठाने की हामी भर दी है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी नंबर का फेक कनेक्शन पाया जाता है, तो उसे तुरंत प्रभाव से ऐप द्वारा डीरजिस्टर कर दिया जाएगा।

वैष्णव ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, “हम व्हाट्सएप के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं और वे इस बात पर सहमत हुए हैं कि हां, ग्राहक सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, और वे उन उपयोगकर्ताओं को डीरजिस्टर करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, जिन्हें फ्रॉड यूजर्स के रूप में डिटेक्ट किया गया है।”

केंद्रीय मंत्री एक कस्टमर फेसिंग सेक्टोरल रिफॉर्म के शुभारंभ पर बोल रहे थे। फ्रॉड यूजर्स को हटाने के लिए केंद्र अन्य मैसेजिंग सेवाओं जैसे टेलीग्राम के साथ भी बातचीत कर रहा है।

Also read: बीते साल देश में बेहद अमीर लोगों की संख्या में आई 7.5 प्रतिशत की गिरावट, जानिए क्या रहा कारण

पिछले हफ्ते, आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा था कि उनका मंत्रालय अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से स्पैम कॉल के मुद्दे पर व्हाट्सएप को नोटिस भेजेगा। देश में कई व्हाट्सएप यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि ये स्पैम कॉल ज्यादातर इंडोनेशिया (+62), वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), केन्या (+254) और इथियोपिया (+251) जैसे देशों के कंट्री कोड से आ रहे हैं।

Also read: साइबर अपराधी ने खुद को दिल्ली पुलिस का पूर्व आयुक्त बताकर बुजुर्ग को लगाया लाखों का चूना

हालांकि, भारत में फ्रॉड कॉल्स की बढ़ती संख्या पर प्रतिक्रिया देते हुए, वॉट्सऐप ने भी पिछले हफ्ते घोषणा की कि उसने नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) सिस्टम लागू किया है जो इस तरह की कॉल्स को कम से कम 50 प्रतिशत कम कर देगा।

आप इस तरह की कॉल्स या मैसेज का जवाब बिल्कुल न दें क्योंकि यह एक बड़ा घोटाला है। जहां ये लोग यूजर्स को पैसे कमाने के वादे के साथ लुभाते हैं और फिर उनसे लाखों ठग लेते हैं।

First Published - May 17, 2023 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट