facebookmetapixel
व्यापार घाटा घटने से भी रुपये को नहीं मिला सहारा, डॉलर के मुकाबले 90.87 के रिकॉर्ड निचले स्तर परइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबार

एनएचएआई संग विवाद में एचसीसी समूह की जीत

Last Updated- December 12, 2022 | 6:26 AM IST

एचसीसी समूह ने आज कहा कि उसने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) संग एक विवाद में जीत हासिल की है। इससे सुलह प्रक्रिया के तहत उसे एनएचएआई से 1,259 करोड़ रुपये मिलेंगे।
एचसीसी समूह के सीईओ अर्जुन धवन ने कहा, ‘इस सुलह प्रक्रिया से प्राप्त रकम का इस्तेमाल हमारी प्रमुख परियोजनाओं को पूरा करने और भविष्य में राष्ट्र निर्माण के कार्यों में एचसीसी की भागीदारी को मजबूत करने में किया जाएगा।’ एचसीसी ग्रुप की बुनियादी ढांचा विकास इकाई एचसीसी कंसेशंस ने बहरामपुर-फरक्का राजमार्ग लिमिटेड (बीएफएचएल) और फरक्का-रायगंज राजमार्ग लिमिटेड (एफआरएचएल) से संबंधित सभी विवादों के लिए एनएचएआई के साथ समझौते को अंतिम रूप दिया है।
कंपनी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है, ‘एसपीवी ने दोनों पक्षों के बीच बकाया संबंधी सभी विवादों एवं दावों को व्यापक तौर पर निपटाने के लिए एनएचएआई के साथ निपटान समझौते किए हैं। इसके तहत बीएफएचएल को 405 करोड़ रुपये मिलेंगे जबकि एफआरएचएल को एनएचएआई से 854 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।’
एनएचएआई की परियोजना को पूरा करने में इस रकम के आंशिक इस्तेमाल के अलावा जेंडर ग्रुप के बाहर निकलने से भी लागत के दावे के लिए एचसीसी को उल्लेखनीय रकम प्राप्त होगी। जेंडर ग्रुप की एचसीओएन में 14.55 फीसदी हिस्सेदारी है। इस सुलह समझौते के तहत एफआरएचएल में एचसीओएन की हिस्सेदारी बिक्री के लिए क्यूब 233 करोड़ रुपये जारी करेगी। इसके अलावा 20 वर्षों की रियायत अवधि के शेष वर्षों के लिए एफआरएचएल के बढ़ते राजस्व में भी उल्लेखनीय साझेदारी की आवश्यकता होगी।

First Published - April 1, 2021 | 12:15 AM IST

संबंधित पोस्ट