facebookmetapixel
सावधान! AI कैमरे अब ट्रैफिक उल्लंघन पर रख रहे हैं नजर, कहीं आपका ई-चालान तो नहीं कटा? ऐसे देखें स्टेटसचीन ने बना लिया सोने का साम्राज्य, अब भारत को भी चाहिए अपनी गोल्ड पॉलिसी: SBI रिसर्चQ2 नतीजों के बाद Tata Group के इस शेयर पर ब्रोकरेज की नई रेटिंग, जानें कितना रखा टारगेट प्राइससोना हुआ सुस्त! दाम एक महीने के निचले स्तर पर, एक्सपर्ट बोले – अब बढ़त तभी जब बाजार में डर बढ़ेमॉर्गन स्टैनली का बड़ा दावा, सेंसेक्स जून 2026 तक 1 लाख तक पहुंच सकता है!SBI का शेयर जाएगा ₹1,150 तक! बढ़िया नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने बनाया टॉप ‘BUY’ स्टॉकEPFO New Scheme: सरकार ने शुरू की नई PF स्कीम, इन कर्मचारियों को होगा फायदा; जानें पूरी प्रक्रियाNavratna Railway कंपनी फिर दे सकती है मोटा रिवॉर्ड! अगले हफ्ते डिविडेंड पर होगा बड़ा फैसलाक्रिस कैपिटल ने 2.2 अरब डॉलर जुटाए, बना अब तक का सबसे बड़ा इंडिया फोक्स्ड प्राइवेट इक्विटी फंडStock Market Holiday: गुरु नानक जयंती के मौके पर NSE-BSE में आज नहीं होगी ट्रेडिंग; देखें अगली छुट्टी कब है

Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दाम

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,20,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,950 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं

Last Updated- November 04, 2025 | 10:02 AM IST
Gold and Silver Price
Representative Image

Gold-Silver Price Today: इस सप्ताह के दूसरे दिन सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। दोनों के भाव आज घरेलू बाजार में गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,20,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,950 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 597 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,802 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,21,409 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 678 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,731 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,20,970 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,19,801 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी फिसली

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1,392 रुपये की गिरावट के साथ 1,46,466 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,47,857 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 808 रुपये की गिरावट के साथ 1,46,950 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,47,100 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,46,000 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी पड़े नरम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। Comex पर सोना 4,013.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस  4,014 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 12.70 डॉलर की गिरावट के साथ 4,001.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 47.88 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 48.04 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.19 डॉलर की गिरावट के साथ 47.86 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,20,802 1,20,731 1,21,676
चांदी 1,46,466 1,47,857 1,46,950
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,013.70 4,014 4,001.30
चांदी 47.88 48.04 47.86

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

 

First Published - November 4, 2025 | 10:02 AM IST

संबंधित पोस्ट