facebookmetapixel
2026 में 1,00,000 तक पहुंचेगा सेंसेक्स! Jefferies के Chris Wood ने जताया अनुमानGold, Silver Price Today: सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर, चेक करें MCX पर आज का भावभारत में स्क्रैप स्टील की कमी, आयात ने रफ्तार पकड़ीएआई से खत्म होंगी नियमित नौकरियां, लेकिन नए मौके भी बनेंगे: एन आर नारायण मूर्तिनाश्ते की मेज पर देसी स्वाद का दबदबा2025 में PM Modi ने की 23 देशों की 11 विदेश यात्राएं, कोविड के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सर्वा​धिक दौराMSME के लिए वित्तीय क्षेत्र में एकीकृत नियामक की मांगतेज नकदी और बेहतर रिटर्न, भूखंडों पर दांव लगा रहे हैं बड़े डेवलपर्सआय और खर्च में अंतर पर आयकर का सख्त नोटिस अभियानStock Market Update: सेंसक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 26,200 के नीचे; SMID शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड, Belrise इंडस्ट्रीज़ 10% की छलांग

Gold price today: सोने और चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानें आज कितना चल रहा है भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इनके भाव में सुधार देखा जाने लगा। Comex पर सोना 2,684.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- December 10, 2024 | 9:48 AM IST
Gold and Silver rate

Gold price today:सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि चांदी के भाव भी सुस्त शुरुआत के बाद सुधर गए। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 77,600 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 95,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में सुस्त शुरुआत के बाद सुधार देखने को मिल रहा है।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरबरी कॉन्ट्रैक्ट आज 165 रुपये की तेजी के साथ 77,551 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 110 रुपये की तेजी के साथ 77,596 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 77,688 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 77,533 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 79,775 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी सुस्त शुरुआत के बाद चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 78 रुपये की गिरावट के साथ 95,119 रुपये पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 102 रुपये की तेजी के साथ 95,299 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,299 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 94,972 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुस्त शुरुआत के बाद सुधरे सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। लेकिन बाद में इनके भाव में सुधार देखा जाने लगा। Comex पर सोना 2,684.39 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,685.80 डॉलर प्रति औंस था।हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह 6.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,692.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.46 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.61 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.01 डॉलर की तेजी के साथ 31.62 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - December 10, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट