facebookmetapixel
MSME को बड़ी राहत: RBI ने सस्ते कर्ज के लिए बदले नियम, ब्याज अब हर 3 महीने पर रीसेट होगानील मोहन से बिल गेट्स तक, टेक दुनिया के बॉस भी नहीं चाहते अपने बच्चे डिजिटल जाल में फंसेगोवा नाइटक्लब हादसे के बाद EPFO की लापरवाही उजागर, कर्मचारियों का PF क्लेम मुश्किल मेंSwiggy ने QIP के जरिए जुटाए ₹10,000 करोड़, ग्लोबल और घरेलू निवेशकों का मिला जबरदस्त रिस्पांससिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोल

संयुक्त उपक्रम में गोदरेज प्रॉपर्टीज को दिखा बेहतर मूल्यांकन

Last Updated- December 15, 2022 | 3:44 AM IST

गोदरेज प्रॉपर्टीज के चेयरमैन पिरोजशा गोदरेज ने आज पत्रकारों के साथ एक वीडियो कॉल में कहा कि कंपनी संयुक्त उपक्रम के प्रस्ताव में अपने भागीदारों से अच्छी संभावनाएं देख रही है।
गोदरेज ने कहा, ‘कई डेवलपरों को कोविड के बाद भी चुनौतीपूर्ण हालात का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा हालात अवसर बढ़ा रहे हैं और हम इन अवसरों का इस्तेमाल के लिए बेहतर स्थिति में हैं।’
कंपनी ने हाल में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के जरिये 1,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। इस रकम के इस्तेमाल के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमने कई भूखंड खरीदे हैं और जेडी समझौते किए हैं। हमें इन्हें शुरू करना होगा। हम इनमें नए अवसर और निवेश की संभावना तलाश रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि कंपनी वृद्घि के लिए विलय एवं अधिग्रहण और मौजूदा परिचालन के विस्तार, दोनों पर विचार करेगी।
गोदरेज ने कहा कि वह आवासीय रियल एस्टेट के लिए मध्यावधि और दीर्घावधि परिदृश्य पर सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा, ‘इसके बारे में जल्द कोई भविष्यवाणी करना कठिन है। हम एक चुनौतीपूर्ण वर्ष से गुजर रहे हैं।’
कंपनी ने कहा है कि उसने वित्त वर्ष 2021 की जून तिमाही में 14.69 करोड़ रुपये का कर-पूर्व नुकसान दर्ज किया है, जबकि वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में उसे 140 करोड़ रुपये का कर-पूर्व लाभ हासिल हुआ था।
गोदरेज ने कहा, ‘जून तिमाही में ज्यादातर समय तक लॉकडाउन बरकरार रहने से इस अवधि के दौरान निर्माण गतिविधियां काफी सीमित हो गई थीं जिससे राजस्व प्रभावित हुआ और परिचालन नकदी प्रवाह कमजोर हुआ। साथ ही हमारी टीमों ने मजबूत बिक्री हासिल करने के लिए डिजिटल बिक्री माध्यमों पर निर्भरता बढ़ाकर चपलता का प्रदर्शन किया जिससे तिमाही में हमें सर्वाधिक बाजार भागीदारी हासिल करने में मदद मिली।’
उन्होंने कहा कि कंपनी को लॉकडाउन और इसके हमारी सालाना निर्माण योजना पर पड़े व्यापक प्रभाव की वजह से इस वित्त वर्ष कमजोर आय तथा नकदी प्रवाह की आशंका है। लेकिन हमें वित्त वर्ष के शेष समय के दौरान परियोजनाओं में वृद्घि और नई परियोजनाओं की पेशकश, दोनों में मजबूती आने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा संकट से समेकन की प्रक्रिया की गति बढ़ेगी, जो इस क्षेत्र में मौजूदा समय में चल रही है। हम अपनी बाजार भागीदारी तेजी से बढ़ाने पर ध्यान बरकरार रखेंगे।’

First Published - August 6, 2020 | 1:31 AM IST

संबंधित पोस्ट