facebookmetapixel
व्यापार घाटा घटने से भी रुपये को नहीं मिला सहारा, डॉलर के मुकाबले 90.87 के रिकॉर्ड निचले स्तर परइंडसइंड बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी खरीदेगा HDFC Bank, रिजर्व बैंक से मिली मंजूरीICICI Pru AMC IPO: अप्लाई करने का आखिरी मौका, अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब; GMP क्या दे रहा इशारा ?क्या ₹3 लाख प्रति किलो पहुंचेगी चांदी? एक्सपर्ट्स ने बताया- निवेशकों को क्या सावधानी बरतनी चाहिएGold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर देखें आज का भावडॉनल्ड ट्रंप ने BBC पर 40,000 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर कियाबायोकॉन ने नीदरलैंड में उतारी मोटोपे और डायबिटीज के इलाज की दवाजियोस्टार को मिला नया सीएफओ, जानिए कौन हैं जीआर अरुण कुमारकाम के बाद भी काम? ‘राइट टू डिसकनेक्ट बिल’ ने छेड़ी नई बहसलिशस ने रचा इतिहास, पहली बार 100 करोड़ रुपये का मासिक कारोबार

यात्रियों की संख्या कोविड पूर्व स्तर पर लाने पर जोर

Last Updated- December 11, 2022 | 9:25 PM IST

भारतीय रेलवे यात्रियों की संख्या महामारी के पूर्व स्तर पर करने की पूरी तैयारी में है। हालांकि राजस्व कम रहने का अनुमान लगाया गया है।
वित्त वर्ष 2022-23 (वित्त वर्ष 23) के बजट अनुमान के मुताबिक रेलवे इस साल 8.6 अरब यात्रियों की यात्रा की उम्मीद कर रहा है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में रेलवे ने इतने ही यात्रियों का अनुमान लगाया था।
वित्त वर्ष 22 के संशोधित अनुमान के मुताबिक रेलवे ने वित्त वर्ष 22 में 3.5 अरब यात्रियों की यात्रा का लक्ष्य रखा था। ज्यादा लोगों की यात्रा इस पर निर्भर है कि महामारी खत्म होने के बाद यात्रा बहाल हो जाए। वित्त वर्ष 22 का बजट तैयार किया गया था तो यह एक व्यापक धारणा थी, लेकिन महामारी की दूसरी लहर ने स्थिति खराब कर दी।
राजस्व अनुमान के हिसाब से रेलवे ने यात्री किराये से 61,000 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान लगाया था। संशोधित अनुमान के हिसाब से देखें तो वित्त वर्ष 22 में कुल मिलाकर यह 44,375 करोड़ रुपये रह गया है। वित्त वर्ष 23 में यात्री किराये से राजस्व 58,500 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। यह वित्त वर्ष 22 के बजट अनुमान की तुलना में 2,500 करोड़ रुपये कम है।
पिछले साल के बजट में रेलवे ने उपनगरीय इलाकों के यात्रियों, खासकर मुंबई उपनगरीय रेल नेटवर्क से 3,746.02 करोड़ रुपये आने की उम्मीद लगाई थी। इस सेग्मेंट से इस साल के बजट में यात्रियों की संख्या में कमी आए बगैर 2,623.2 करोड़ रुपये आने का अनुमान लगाया गया है।
पिछले साल के बजट के मुताबिक रेलवे को लंबी दूरी के यात्रियों से 57,253.98 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी। लेकिन इस साल के बजट में इसे यात्रियों की संख्या में कमी किए बगैर घटाकर 55,876.8 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक गौरव कृष्ण बंसल ने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘कोविड-19 महामारी को देखते हुए यह राजस्व अनुमान लगाया गया है। इसे अंतिम नहीं माना जा सकता है।’
रेलवे अब स्पेशल ट्रेन खत्म कर रहा है और महामारी के पहले वाले किराये पर आ रहा है, जिसकी  वजह से किराया कम आने का अनुमान है।
पिछले साल नवंबर में रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को तत्काल प्रभाव से मेल और एक्सप्रेस ट्रेन से स्पेशल का टैग हटाने और किराये का ढांचा महामारी के पूर्व की तरह करने का निर्देश दिया था।
उम्मीद की गई थी कि करीब 1,700 ट्रेनों का किराया पहले के स्तर पर बहाल किया जाएगा। इससे उन मार्गों पर किराये में 15 से 30 प्रतिशत की कमी आएगी, जहां स्पेशल का टैग लागू था।
महामारी के दौरान ज्यादा किराया लेने के लिए रेलवे को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। अधिकारियों ने यह कहकर इसका बचाव किया था कि महामारी के दौरान अनावश्यक यात्राएं कम करने के लिए ऐसा किया गया है।

First Published - February 4, 2022 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट