प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़े ऑक्सीजन विनिर्माताओं और उद्योगों के साथ बैठक की और आगामी दिनों में चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग पूरी करने के लिए उद्योग की पूर्ण संभावनाओं के इस्तेमाल पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हुई इस बैठक में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल, टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी टी वी नरेंद्रन, जिंदल स्टील ऐंड पावर के चेयरमैन नवीन जिंदल शामिल हुए। अन्य उद्योगपतियों में एएम/एनएस इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी दिलीप उम्मेन, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल, लिंडे की एम बनर्जी, आइनोक्स के सिद्धार्थ जैन, एयर वाटर जमशेदपुर के नोरिया शिभुया, नैशनल ऑक्सीजन लिमिटेड के राजेश कुमार सराफ और ऑल इंडिया इंडस्ट्रीयल गैसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री साकेत टिकू शामिल थे।
प्रधानमंत्री ने पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन उत्पादकों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी माना कि तरल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए पिछले कुछ दिनों के दौरान बहुत से कदम उठाए गए हैं। प्रधानमंत्री ने देश की चिकित्सा जरूरत के लिए औद्योगिक ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए उद्योग को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्थितियों में और सुधार लाने के लिए उद्योग की पूर्ण संभावनाओं का इस्तेमाल किया जाए ताकि आगामी दिनों में ऑक्सीजन की मांग पूरी की जा सके।
सभी बड़े इस्पात उत्पादकों समेत बड़े विनिर्माता बहुत से राज्यों को तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहे हैं।
जब सज्जन जिंदल से पूछा गया कि क्या जेएसडब्ल्यू आपूर्ति बढ़ाएगी तो उन्होंने बिज़नेस स्टैंडर्ड को बताया कि जेएसडब्ल्यू ज्यादा से ज्यादा आपूर्ति करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए लोगों की जिंदगी बचाना ज्यादा महत्त्वपूर्ण है।’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता बढ़ाने और ऑक्सीजन के परिवहन के लिए लॉजिस्टिक सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने उद्योग से आग्रह किया कि अन्य गैसों के परिवहन के लिए इस्तेमाल हो रहे टैंकरों का ऑक्सीजन आपूर्ति में उपयोग किया जाए। सरकार पहले ही रेलवे और वायु सेना के इस्तेमाल पर काम कर रही है ताकि टैंकर उत्पादन केंद्रों पर जल्द से जल्द पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान कहा कि राज्यों, उद्योग, ट्रांसपोर्टरों और अस्पतालों को मिलकर काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले दिन में कोविड की चुनौती से निपटने के मुद्दे पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने एकजुट प्रयास और एकजुट रणनीति का मंत्र दिया। इस बैठक में उन 11 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल थे।