facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

OYO या होटल में आधार देने से पहले ये गलती न करें, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है और फ्रॉड से बचा जा सकता है।

Last Updated- March 23, 2025 | 5:39 PM IST
OYO
Representative Image

आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक से जुड़े कामों तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। यही नहीं, इसे पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

अक्सर लोग ओयो रूम्स या किसी होटल में चेक-इन के समय पहचान के लिए अपना आधार कार्ड दे देते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि पूरा आधार कार्ड देने से फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है।

दरअसल, आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर कोई भी आपके डेटा को चुरा सकता है। इससे बड़े बैंकिंग फ्रॉड तक हो सकते हैं।

ऐसे में सलाह दी जाती है कि होटल या किसी भी जगह आधार कार्ड देने की जरूरत पड़े, तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।

मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है और फ्रॉड से बचा जा सकता है।

क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

आधार कार्ड की तरह मास्क्ड आधार कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है, जिसे पहचान प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं और सिर्फ आखिरी 4 अंक ही नजर आते हैं।

इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है और आधार नंबर के गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाती है।

मास्क्ड आधार, असली आधार कार्ड का ही एक सुरक्षित वर्जन होता है, जिसे ट्रैवल के दौरान, होटल में चेक-इन या चेक-आउट करते समय, और एयरपोर्ट पर आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल, जानिए पूरा तरीका

अगर आप आधार कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाना चाहते हैं, तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंक ही दिखते हैं, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है। आइए जानते हैं कि इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं:

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका:

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  2. यहां ‘My Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर टैप करें।
  4. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें।
  5. इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन को चुनें।
  6. अब स्क्रीन पर दिख रहे चेकबॉक्स में ‘Masked Aadhaar’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  7. चेकबॉक्स पर टिक करके ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
  8. आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

पासवर्ड से सुरक्षित होता है मास्क्ड आधार कार्ड

डाउनलोड किया गया मास्क्ड आधार कार्ड एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF फाइल होती है। इसे खोलने के लिए पासवर्ड के रूप में आपको अपने नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल लेटर में) और जन्म महीने व साल (MMYYYY) डालने होंगे।

उदाहरण:

अगर किसी का नाम RAMESH है और जन्मतिथि 15 नवंबर 1990 है, तो पासवर्ड होगा: RAME111990

क्यों करें मास्क्ड आधार का इस्तेमाल?

मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग तब किया जा सकता है जब किसी सेवा के लिए पहचान देना जरूरी हो, लेकिन पूरी आधार जानकारी साझा करना जरूरी न हो। इससे डेटा की सुरक्षा बनी रहती है।

First Published - March 23, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट