facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

OYO या होटल में आधार देने से पहले ये गलती न करें, वरना खाली हो सकता है बैंक खाता

मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है और फ्रॉड से बचा जा सकता है।

Last Updated- March 23, 2025 | 5:39 PM IST
OYO
Representative Image

आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लेकर बैंक से जुड़े कामों तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। यही नहीं, इसे पहचान पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

अक्सर लोग ओयो रूम्स या किसी होटल में चेक-इन के समय पहचान के लिए अपना आधार कार्ड दे देते हैं। लेकिन ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। विशेषज्ञों का मानना है कि पूरा आधार कार्ड देने से फ्रॉड का खतरा बढ़ जाता है।

दरअसल, आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का गलत इस्तेमाल कर कोई भी आपके डेटा को चुरा सकता है। इससे बड़े बैंकिंग फ्रॉड तक हो सकते हैं।

ऐसे में सलाह दी जाती है कि होटल या किसी भी जगह आधार कार्ड देने की जरूरत पड़े, तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।

मास्क्ड आधार कार्ड में आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं, जिससे आपकी गोपनीयता बनी रहती है और फ्रॉड से बचा जा सकता है।

क्या होता है मास्क्ड आधार कार्ड? जानिए इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

आधार कार्ड की तरह मास्क्ड आधार कार्ड भी एक अहम दस्तावेज है, जिसे पहचान प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी खासियत यह है कि इसमें आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं और सिर्फ आखिरी 4 अंक ही नजर आते हैं।

इससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है और आधार नंबर के गलत इस्तेमाल की संभावना कम हो जाती है।

मास्क्ड आधार, असली आधार कार्ड का ही एक सुरक्षित वर्जन होता है, जिसे ट्रैवल के दौरान, होटल में चेक-इन या चेक-आउट करते समय, और एयरपोर्ट पर आईडी प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड और इस्तेमाल, जानिए पूरा तरीका

अगर आप आधार कार्ड की सिक्योरिटी बढ़ाना चाहते हैं, तो मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आधार नंबर के सिर्फ आखिरी 4 अंक ही दिखते हैं, जिससे आपकी पर्सनल जानकारी सुरक्षित रहती है। आइए जानते हैं कि इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं:

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने का आसान तरीका:

  1. सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं।
  2. यहां ‘My Aadhaar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. फिर आधार नंबर डालें और कैप्चा कोड भरकर ‘Send OTP’ पर टैप करें।
  4. अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी डालें।
  5. इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन को चुनें।
  6. अब स्क्रीन पर दिख रहे चेकबॉक्स में ‘Masked Aadhaar’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  7. चेकबॉक्स पर टिक करके ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
  8. आपका मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

पासवर्ड से सुरक्षित होता है मास्क्ड आधार कार्ड

डाउनलोड किया गया मास्क्ड आधार कार्ड एक पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF फाइल होती है। इसे खोलने के लिए पासवर्ड के रूप में आपको अपने नाम के पहले 4 अक्षर (कैपिटल लेटर में) और जन्म महीने व साल (MMYYYY) डालने होंगे।

उदाहरण:

अगर किसी का नाम RAMESH है और जन्मतिथि 15 नवंबर 1990 है, तो पासवर्ड होगा: RAME111990

क्यों करें मास्क्ड आधार का इस्तेमाल?

मास्क्ड आधार कार्ड का उपयोग तब किया जा सकता है जब किसी सेवा के लिए पहचान देना जरूरी हो, लेकिन पूरी आधार जानकारी साझा करना जरूरी न हो। इससे डेटा की सुरक्षा बनी रहती है।

First Published - March 23, 2025 | 5:39 PM IST

संबंधित पोस्ट