facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Axis Bank Q2 Results: एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 10% बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये पर, इंटरेस्ट इनकम 18% बढ़ी

Axis Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत बढ़कर 12,314.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

Last Updated- October 25, 2023 | 5:48 PM IST
Axis: City portfolio can be profitable after 2025

Axis Bank Q2 Results: प्राइवेट सेक्टर के लेंडर एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। बैंक ने बताया कि 30 सितंबर, 2023-24 को समाप्त तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 5,864 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एक्सिस बैंक के नेट प्रॉफिट (Axis Bank Profit) में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 5,329.8 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 18.9 प्रतिशत बढ़कर 12,314.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 10,360.26 करोड़ रुपये थी।

पहली छमाही में नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी 

वहीं, चालू वित्त वर्ष यानी 2023-24 की पहली छमाही (पहले 6 महीने) में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 24,273 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 19,744 करोड़ रुपये थी।

रेगुलेटरी फाईलिंग के अनुसार, बैंक का नॉन-परफार्मिंग एसेट यानी एनपीए (Axis Bank NPA) चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 1.73 प्रतिशत पर आ गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1.96 प्रतिशत पर था।

इसके अलावा बैंक का नेट एनपीए जुलाई-सितंबर 2023-24 तिमाही में गिरकर 0.36 फीसदी पर आ गया। इससे पिछली तिमाही में यह 0.41 प्रतिशत और एक साल पहले की इसी तिमाही में 0.51 प्रतिशत पर था।

हमारा ‘जीपीएस’ एजेंडा सही रास्ते पर: एक्सिस बैंक CEO

एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी (Axis Bank CEO) ने कहा, “फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ हम पहले से ही मांग में वृद्धि देख रहे हैं, जो कारोबार के लिए अच्छा संकेत है। एक्सिस बैंक में हमारा ‘जीपीएस’ एजेंडा सही रास्ते पर है और हम बैंक के सभी प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में लगातार वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं।”

इस बीच एक्सिस बैंक का शेयर बुधवार को बीएसई पर 0.84 प्रतिशत की गिरावट लेकर 955.35 रुपए पर बंद हुआ।

First Published - October 25, 2023 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट