पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने बुधवार को एक आपात बैठक में भारतीय मिसाइल हमलों को “अकारण और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन” बताते हुए सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई की अनुमति दे दी है। परिषद ने कहा कि पाकिस्तान अपने निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला “अपने चुने हुए समय, स्थान और तरीके से” लेगा।
प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों, सेना प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मकसद भारत द्वारा बुधवार तड़के शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में रणनीति तय करना था।
भारतीय सशस्त्र बलों ने यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए।
पाकिस्तान की NSC ने इन हमलों को “निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को जानबूझकर निशाना बनाने वाला शर्मनाक अपराध” बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवता के सभी मानदंडों का उल्लंघन है। साथ ही, परिषद ने दावा किया कि इन हमलों के दौरान नागरिक क्षेत्रों, मस्जिदों, और नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना को भी निशाना बनाया गया।
Also Read | 25 मिनट में 9 ठिकाने ध्वस्त करने के बाद भारत ने कहा- पाक को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार
NSC के बयान में यह भी कहा गया कि भारत के हमलों ने खाड़ी देशों की वाणिज्यिक एयरलाइनों को भी गंभीर खतरे में डाल दिया, जिससे हज़ारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ी।
पाकिस्तानी सेना के अनुसार, इन हमलों में पंजाब प्रांत और PoK में कम से कम 26 नागरिक मारे गए और 46 घायल हुए। वहीं, पाकिस्तान ने भारत द्वारा अपने क्षेत्र में आतंकी शिविरों की मौजूदगी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि उसने 22 अप्रैल के हमले की निष्पक्ष जांच का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया।
बयान में कहा गया, “भारत ने एक बार फिर क्षेत्र में आग लगाने का काम किया है। इसके परिणामस्वरूप जो भी हालात बनेंगे, उनकी पूरी जिम्मेदारी भारत पर ही होगी।”
बैठक के बाद घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ शाम 3:30 बजे कैबिनेट की एक और बैठक करेंगे और फिर संसद में देश को संबोधित करेंगे।
इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं।
(एजेसी इनपुट के साथ)
ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?