facebookmetapixel
90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबाव

Operation Sindoor के बाद Pak सरकार की हालत खराब, शहबाज शरीफ की बुलाई उच्च-स्तरीय बैठक में क्या-क्या हुआ? 

पाक सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत के मिसाइल हमलों में 26 मारे गए, 46 घायल हुए। 

Last Updated- May 07, 2025 | 6:48 PM IST
shahbaz sharif

पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने बुधवार को एक आपात बैठक में भारतीय मिसाइल हमलों को “अकारण और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन” बताते हुए सशस्त्र बलों को जवाबी कार्रवाई की अनुमति दे दी है। परिषद ने कहा कि पाकिस्तान अपने निर्दोष नागरिकों की मौत का बदला “अपने चुने हुए समय, स्थान और तरीके से” लेगा।

प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कैबिनेट मंत्रियों, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों, सेना प्रमुखों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मकसद भारत द्वारा बुधवार तड़के शुरू किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में रणनीति तय करना था।

भारतीय सशस्त्र बलों ने यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में चलाया, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल हमले किए।

बैठक में क्या कहा गया? 

पाकिस्तान की NSC ने इन हमलों को “निर्दोष नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को जानबूझकर निशाना बनाने वाला शर्मनाक अपराध” बताया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और मानवता के सभी मानदंडों का उल्लंघन है। साथ ही, परिषद ने दावा किया कि इन हमलों के दौरान नागरिक क्षेत्रों, मस्जिदों, और नीलम-झेलम जलविद्युत परियोजना को भी निशाना बनाया गया।

Also Read | 25 मिनट में 9 ठिकाने ध्वस्त करने के बाद भारत ने कहा- पाक को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार

NSC के बयान में यह भी कहा गया कि भारत के हमलों ने खाड़ी देशों की वाणिज्यिक एयरलाइनों को भी गंभीर खतरे में डाल दिया, जिससे हज़ारों यात्रियों की जान खतरे में पड़ी।

पाकिस्तानी सेना के अनुसार, इन हमलों में पंजाब प्रांत और PoK में कम से कम 26 नागरिक मारे गए और 46 घायल हुए। वहीं, पाकिस्तान ने भारत द्वारा अपने क्षेत्र में आतंकी शिविरों की मौजूदगी के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि उसने 22 अप्रैल के हमले की निष्पक्ष जांच का प्रस्ताव दिया था, जिसे भारत ने अस्वीकार कर दिया।

बयान में कहा गया, “भारत ने एक बार फिर क्षेत्र में आग लगाने का काम किया है। इसके परिणामस्वरूप जो भी हालात बनेंगे, उनकी पूरी जिम्मेदारी भारत पर ही होगी।”

पाक कैबिनेट की बैठक लेंगे पाक पीएम शहबाज़ शरीफ़

बैठक के बाद घोषणा की गई कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ शाम 3:30 बजे कैबिनेट की एक और बैठक करेंगे और फिर संसद में देश को संबोधित करेंगे। 

इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों में कम से कम 26 लोग मारे गए हैं और 46 घायल हुए हैं।

(एजेसी इनपुट के साथ) 

ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?

Operation Sindoor: पाक पर सैन्य एक्शन का बाजार पर क्या पड़ेगा असर? बनेगा मौका या आएगी गिरावट; जानिए एक्सपर्ट्स की राय 

 

 

First Published - May 7, 2025 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट