facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

Trump Tariff पर अमेरिकी सरकार ने जारी किया नोटिस, पढ़ें कैसे मिलेगी छूट

जो भारतीय माल 27 अगस्त से पहले शिपमेंट में होगा और 17 सितंबर तक अमेरिका में क्लीयर हो जाएगा, उसे इस अतिरिक्त 25% शुल्क से छूट मिलेगी (विशेष कस्टम कोड की घोषणा करनी होगी)

Last Updated- August 26, 2025 | 8:46 PM IST
Trump US Tariff

अमेरिका ने 27 अगस्त 2025 से भारत से आयात किए जाने वाले वस्तुओं पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जिससे कुल शुल्क अब 50% तक पहुंच जाएगा। इस फैसले का सीधा असर $48.2 बिलियन (लगभग ₹4 लाख करोड़) के भारतीय निर्यात पर पड़ेगा। अमेरिका की इस कार्रवाई को रूस से कच्चा तेल और सैन्य उपकरण खरीदने को लेकर भारत पर लगाए गए दंड के रूप में देखा जा रहा है। 

इसके अलावा, जो भारतीय माल 27 अगस्त से पहले शिपमेंट में होगा और 17 सितंबर तक अमेरिका में क्लीयर हो जाएगा, उसे इस अतिरिक्त 25% शुल्क से छूट मिलेगी (विशेष कस्टम कोड की घोषणा करनी होगी)।

नए टैरिफ का सबसे ज्यादा असर श्रम-प्रधान और निर्यात-आधारित उद्योगों पर पड़ेगा, जिनमें शामिल हैं:

  • टेक्सटाइल और रेडीमेड परिधान (₹90,000 करोड़)
  • रत्न और आभूषण (₹83,000 करोड़)
  • झींगा मछली (श्रिम्प) (₹20,000 करोड़)
  • कालीन और हस्तशिल्प (₹23,000 करोड़)
  • चमड़ा और फुटवियर, इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल मशीनरी, ऑर्गेनिक केमिकल्स, कृषि उत्पाद (बासमती, मसाले, चाय)
  • स्टील, एल्युमिनियम और कॉपर उत्पाद

कुछ प्रमुख सेक्टर्स को टैरिफ से बाहर रखा गया है:

  • फार्मा उत्पाद
  • ऊर्जा उत्पाद
  • इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं

भारतीय वस्तुओं पर 50% शुल्क लगने के बाद, अन्य एशियाई देशों की स्थिति अमेरिका में और मजबूत हो जाएगी:

देश अमेरिकी टैरिफ
म्यांमार 40%
थाईलैंड, कंबोडिया 36%
बांग्लादेश 35%
इंडोनेशिया 32%
चीन, श्रीलंका 30%
मलेशिया 25%
फिलीपींस, वियतनाम 20%

AEPC के महासचिव मिथिलेश्वर ठाकुर ने कहा कि “भारत के परिधान निर्यातकों के लिए अमेरिकी बाजार लगभग बंद हो गया है।”  GTRI (ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव) के अनुसार, कुल 66% भारतीय निर्यात (लगभग ₹5 लाख करोड़) पर 50% टैरिफ लगेगा।

FIEO अध्यक्ष एस.सी. रल्हान ने चेतावनी दी है कि यह कदम भारत के सबसे बड़े निर्यात बाजार में व्यापार के प्रवाह को बाधित करेगा। रत्न एवं आभूषण निर्यातकों ने आशंका जताई कि मुंबई और सूरत में भारी मात्रा में नौकरियां खतरे में हैं। फुटवियर सेक्टर के एक अधिकारी ने बताया कि कंपनियों को काम बंद करने और स्टाफ में कटौती करनी पड़ सकती है।

Also Read | Trump Tariff: बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है भारतीय गारमेंट उद्योग को: CRISIL

भारत सरकार ने 6 अगस्त को इस कदम को “अनुचित, अन्यायपूर्ण और अव्यवहारिक” करार दिया था।  निर्यातकों ने सरकार से नई निर्यात रणनीति, ब्याज में सब्सिडी, जीएसटी रिफंड की प्रक्रिया में तेजी, और विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) कानून में सुधार की मांग की है।

  • अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है (2021-22 से) 
  • 2024-25 में भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार: $131.8 बिलियन
    • निर्यात: $86.5 बिलियन
    • आयात: $45.3 बिलियन
  • अमेरिका में भारत का निर्यात 2026 में घटकर $49.6 बिलियन तक जा सकता है: GTRI रिपोर्ट

अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ से भारत के कपड़ा, आभूषण, मत्स्य पालन, और हस्तशिल्प जैसे प्रमुख उद्योगों को गंभीर झटका लगेगा। यह फैसला नौकरियों, बाजार हिस्सेदारी और विदेशी मुद्रा अर्जन को प्रभावित कर सकता है। अब निगाहें भारत सरकार की रणनीतिक प्रतिक्रिया और भारत-अमेरिका संभावित व्यापार समझौते (BTA) पर टिकी हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

गुरुग्राम के ट्रैफिक से मिलेगी राहत, 282 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर, 9 फुटओवर ब्रिज

Trump Tariff: बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है भारतीय गारमेंट उद्योग को: CRISIL

 

 

First Published - August 26, 2025 | 8:35 PM IST

संबंधित पोस्ट