facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

गुरुग्राम के ट्रैफिक से मिलेगी राहत, 282 करोड़ से बनेंगे 4 फ्लाईओवर, 9 फुटओवर ब्रिज

दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक डीकंजेशन हेतु 1,679 किमी की परियोजनाएं ₹80,545 करोड़ में पूरी हो चुकी हैं, ₹7,084 करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं

Last Updated- August 26, 2025 | 7:25 PM IST
Traffic jam

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने  एनएच-48 (गुरुग्राम–कोटपूतली–जयपुर खंड) पर 4 फ्लाईओवर और 9 फुट ओवर ब्रिजों (FOBs) की नींव रखी। यह परियोजनाएं लगभग ₹282 करोड़ की लागत से तैयार की जाएंगी और ट्रैफिक जाम, सड़क सुरक्षा और जलभराव की वर्षों पुरानी समस्याओं का समाधान करेंगी। ये सभी स्थान NH-48 के अत्यधिक व्यस्त और संवेदनशील हिस्से हैं, जहां यातायात और सुरक्षा की दृष्टि से ये ढांचागत विकास आवश्यक माना गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम को एक आधुनिक आर्थिक और शहरी केंद्र के रूप में विकसित करने में सरकार की नीतियों का बड़ा योगदान रहा है। प्रमुख परियोजनाएं जैसे द्वारका एक्सप्रेसवे, यूआरई-2, गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड कॉरिडोर, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे ने दिल्ली-एनसीआर को आपस में बेहतर कनेक्टिविटी दी है।

मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक डीकंजेशन हेतु 1,679 किमी की परियोजनाएं ₹80,545 करोड़ में पूरी हो चुकी हैं, ₹7,084 करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और ₹23,850 करोड़ की योजनाएं अभी प्लानिंग चरण में हैं। इसमें UER-II, दिल्ली–अमृतसर–कटरा एक्सप्रेसवे, और दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे का विस्तार शामिल है।

कहां बनेंगे फ्लाईओवर और फुटओवर ब्रिज?

  • 4 फ्लाईओवर: पंचगांव चौक, राठीवास, हीरो कंपनी के पास और साल्हावास
  • 9 फुटओवर ब्रिज: शिखोपुर, मानेसर, बिनोला, राठीवास, मालपुरा, जयसिंहपुरखेड़ा, सिधरावली, खरखड़ा और खिजुरी 

इन नई परियोजनाओं से ट्रैफिक जाम से राहत, दुर्घटना संभावित ब्लैकस्पॉट्स का समाधान, पैदल यात्रियों की सुरक्षा, रैंप, सीढ़ियां और लाइटिंग से सुलभ और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया जा सकेगा। 

मल्होत्रा ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में देश में सड़क विकास के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क 2014 में 91,000 किमी था, जो अब 1.46 लाख किमी हो चुका है। फोर लेन या उससे अधिक चौड़े राजमार्ग की लंबाई 18,371 किमी (2014) से बढ़कर 48,422 किमी (2024) हो गई है, वहीं सड़क निर्माण गति 2014-15 में 12.1 किमी/दिन से बढ़कर अब 33.8 किमी/दिन कर दी गई है। इतना ही नहीं 2014 की तुलना में बजट आवंटन में 570% की वृद्धि की गई है। 

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री ने कहा कि “इन्फ्रास्ट्रक्चर केवल सड़कें बनाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह आर्थिक विकास की रीढ़ है। हर ₹1 निवेश से ₹3.2 का जीडीपी में योगदान होता है। प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान’ के तहत सड़क, रेलवे, पोर्ट, और शहरी विकास के बीच एकीकृत योजना बनाकर भारत को सीमलेस मोबिलिटी और आर्थिक शक्ति में बदला जा रहा है।”

Trump Tariff: बड़े झटके का सामना करना पड़ सकता है भारतीय गारमेंट उद्योग को: CRISIL

15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जापान जाएंगे पीएम: विदेश सचिव

First Published - August 26, 2025 | 7:19 PM IST

संबंधित पोस्ट