facebookmetapixel
₹31,000 करोड़ की निकासी के बाद लौटे वापस – विदेशी निवेशकों ने फिर थामा भारत का दामनपूरब का वस्त्र और पर्यटन केंद्र बनेगा बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में किया रोडशोब्रुकफील्ड की परियोजना को आरईसी से ₹7,500 करोड़ की वित्तीय सहायतादुबई की बू बू लैंड कर रही भारत आने की तैयारी, पहली लक्जरी बच्चों की मनोरंजन यूनिट जियो वर्ल्ड प्लाजा में!रवि कुमार के नेतृत्व में कॉग्निजेंट को मिली ताकत, इन्फोसिस पर बढ़त फिर से मजबूत करने की तैयारीलंबे मॉनसून ने पेय बाजार की रफ्तार रोकी, कोका-कोला और पेप्सिको की बिक्री पर पड़ा असरकैफे पर एकमत नहीं कार मैन्युफैक्चरर, EV बनाने वाली कंपनियों ने प्रस्तावित मानदंड पर जताई आपत्तिलक्जरी रियल एस्टेट को रफ्तार देगा लैम्बोर्गिनी परिवार, मुंबई और चेन्नई में परियोजनाओं की संभावनाएंविदेशी फर्मों की दुर्लभ खनिज ऑक्साइड आपूर्ति में रुचि, PLI योजना से मैग्नेट उत्पादन को मिलेगी रफ्तारGems and Jewellery Exports: रत्न-आभूषण निर्यात को ट्रंप टैरिफ से चपत, एक्सपोर्ट 76.7% घटा

US Elections: अमेरिका में फिर चला ‘ट्रंप’ कार्ड, भारत के लिए व्यापारिक नीतियों में नया तनाव संभव

रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप को मिले निर्वाचक मंडल के 277 वोट, डेमोक्रेटिक कमला हैरिस को मिले 224 मत

Last Updated- November 06, 2024 | 10:58 PM IST
Donald Trump

US Elections: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चार साल के बाद एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की, जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले का नतीजा अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपब्लिकन नेता का व्हाइट हाउस में लौटना लगभग तय हो गया है।

विस्कॉन्सिन में जीत के साथ ही 78 साल के ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा देर शाम तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 277 वोट मिले हैं और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस के हिस्से में 224 वोट ही आए हैं।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डॉनल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी से भारत के साथ इस देश का व्यापार तनाव बढ़ सकता है। लेकिन आपूर्ति श्रृंखला भारत में आने से उसे काफी फायदा भी हो सकता है क्योंकि अमेरिकी कंपनियां चीन से अपना उत्पादन भारत जैसे देशों में लाने की संभावना तलाश सकती हैं।

ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति पर आगे बढ़ सकते हैं और मुख्य रूप से चीन को निशाना बना सकते हैं। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में उन्होंने भारत को ‘ज्यादा शुल्क वाला’ देश बताया था। चुनाव के दौरान ट्रंप ने सभी देशों से आयात पर 10 से 20 फीसदी और चीन के उत्पादों पर 60 फीसदी शुल्क लगाने का वादा किया था।

अमेरिका भारत का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है। वित्त वर्ष 2024 में दोनों देशों के बीच करीब 120 अरब डॉलर मूल्य का व्यापार हुआ था। 35.3 अरब डॉलर के अ​धिशेष के साथ दोनों के बीच का व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने व्यापार असंतुलन पर चिंता जाताई थी और कहा था कि भारत अमेरिका से ज्यादा आयात नहीं कर रहा है।

Also read: डॉनल्ड ट्रंप की जीत से भारत पर क्या होगा असर? जानें ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का सुरक्षा और व्यापार पर प्रभाव 

ईवाई इंडिया में टैक्स एवं इकनॉमिक पॉलिसी (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) के पार्टनर अज्ञेश्वर सेन ने कहा, ‘भारत को टेक्सटाइल, रसायन, फार्मा तथा वाहन/इंजीनियरिंग उत्पादों पर ज्यादा शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। विकल्प के रूप में हमें ऐसे व्यापार समझौते के लिए तैयार रहना चाहिए जो न केवल हमारे वर्तमान हितों की रक्षा करे ​ब​ल्कि नए हितों के साथ वह अमेरिका के लिए भी आकर्षक हो।’

ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस जीत को अमेरिका में ‘स्वर्णिम युग’ की वापसी बताया। ट्रंप ने कहा, ‘यह शानदार जीत है जो अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने में हमारी मदद करेगी।’

उन्होंने आगे की योजनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हम अपनी सीमाओं को दुरुस्त करने जा रहे हैं, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक नागरिक के लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं।’

First Published - November 6, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट