facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

US Elections: अमेरिका में फिर चला ‘ट्रंप’ कार्ड, भारत के लिए व्यापारिक नीतियों में नया तनाव संभव

रिपब्लिकन डॉनल्ड ट्रंप को मिले निर्वाचक मंडल के 277 वोट, डेमोक्रेटिक कमला हैरिस को मिले 224 मत

Last Updated- November 06, 2024 | 10:58 PM IST
Donald Trump

US Elections: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने चार साल के बाद एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की, जिसे अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी कहा जा रहा है। ट्रंप और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच कड़े मुकाबले का नतीजा अभी तक आधिकारिक रूप से घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपब्लिकन नेता का व्हाइट हाउस में लौटना लगभग तय हो गया है।

विस्कॉन्सिन में जीत के साथ ही 78 साल के ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 निर्वाचक मंडल वोट हासिल कर लिए। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा देर शाम तक उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को निर्वाचक मंडल के 277 वोट मिले हैं और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हैरिस के हिस्से में 224 वोट ही आए हैं।

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डॉनल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी से भारत के साथ इस देश का व्यापार तनाव बढ़ सकता है। लेकिन आपूर्ति श्रृंखला भारत में आने से उसे काफी फायदा भी हो सकता है क्योंकि अमेरिकी कंपनियां चीन से अपना उत्पादन भारत जैसे देशों में लाने की संभावना तलाश सकती हैं।

ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति पर आगे बढ़ सकते हैं और मुख्य रूप से चीन को निशाना बना सकते हैं। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में उन्होंने भारत को ‘ज्यादा शुल्क वाला’ देश बताया था। चुनाव के दौरान ट्रंप ने सभी देशों से आयात पर 10 से 20 फीसदी और चीन के उत्पादों पर 60 फीसदी शुल्क लगाने का वादा किया था।

अमेरिका भारत का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक भागीदार है। वित्त वर्ष 2024 में दोनों देशों के बीच करीब 120 अरब डॉलर मूल्य का व्यापार हुआ था। 35.3 अरब डॉलर के अ​धिशेष के साथ दोनों के बीच का व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में है। अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने व्यापार असंतुलन पर चिंता जाताई थी और कहा था कि भारत अमेरिका से ज्यादा आयात नहीं कर रहा है।

Also read: डॉनल्ड ट्रंप की जीत से भारत पर क्या होगा असर? जानें ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति का सुरक्षा और व्यापार पर प्रभाव 

ईवाई इंडिया में टैक्स एवं इकनॉमिक पॉलिसी (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) के पार्टनर अज्ञेश्वर सेन ने कहा, ‘भारत को टेक्सटाइल, रसायन, फार्मा तथा वाहन/इंजीनियरिंग उत्पादों पर ज्यादा शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। विकल्प के रूप में हमें ऐसे व्यापार समझौते के लिए तैयार रहना चाहिए जो न केवल हमारे वर्तमान हितों की रक्षा करे ​ब​ल्कि नए हितों के साथ वह अमेरिका के लिए भी आकर्षक हो।’

ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए इस जीत को अमेरिका में ‘स्वर्णिम युग’ की वापसी बताया। ट्रंप ने कहा, ‘यह शानदार जीत है जो अमेरिका को एक बार फिर महान बनाने में हमारी मदद करेगी।’

उन्होंने आगे की योजनाओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘हम अपनी सीमाओं को दुरुस्त करने जा रहे हैं, हम अपने देश के बारे में सब कुछ ठीक करने जा रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक नागरिक के लिए, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। मैं तब तक आराम नहीं करूंगा, जब तक हम मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं।’

First Published - November 6, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट