facebookmetapixel
ग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबावट्रंप के यू-टर्न के बीच शेयर बाजारों में राहत, सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछालफोनपे ने आईपीओ के लिए UDRHP दाखिल किया, सिर्फ ओएफएस से जुटाएगी पूंजीजांच के घेरे में सेबी का शिकायत निवारण तंत्र: स्कोर्स और एमआई पोर्टल की कार्यप्रणाली पर उठे सवालमाघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेश

UN की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद आ रही हैं भारत, करेंगी कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव का बेंगलूरू जाने का भी कार्यक्रम है

Last Updated- July 03, 2023 | 9:02 PM IST
UN Deputy Secretary General Amina J Mohammed is coming to India, will hold meeting with several Union Ministers

संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव अमीना जे मोहम्मद 3-5 जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी जिसमें वे विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक करेंगी।

विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव के रूप में जनवरी 2022 में पुन: नियुक्त किये जाने के बाद अमीना जे मोहम्मद की यह पहली भारत यात्रा होगी।

अमीना जे मोहम्मद अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव, विदेश राज्य एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी और जी20 में भारत के शेरपा अमिताभ कांत के साथ बैठक करेंगी।

बयान के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की उप महासचिव का बेंगलूरू जाने का भी कार्यक्रम है जहां वे महत्वपूर्ण सूचना प्रौद्योगिकी शोध संस्थानों, उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ डिजिटल प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगी जिन्हें वैश्विक दक्षिण (ग्लोबल साउथ) की विकास चुनौतियों से निपटने में अपनाया जा सकता है।

इसमें कहा गया है कि अमीना जे मोहम्मद की भारत यात्रा से जी20 की भारत की अध्यक्षता और इस वर्ष सितंबर में एसडीजी शिखर बैठक से पहले टिकाऊ विकास लक्ष्यों (SDG) की उसकी उपलब्धियों तथा जलवायु कार्रवाई से जुड़े मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान करने का अवसर मिलेगा।

First Published - July 3, 2023 | 6:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट