facebookmetapixel
सेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवालIndia-EFTA FTA गुरुवार से होगा प्रभावी, कई और देश भी व्यापार समझौता करने के लिए इच्छुक: गोयलLPG 24 घंटे डिलिवरी करने की तैयारी में सरकार, क्रॉस-PSU सर्विस से कभी भी करा सकेंगे रिफिल!WeWork India IPO: सिर्फ OFS इश्यू से जुटेगा ₹3,000 करोड़, 20% से ज्यादा ग्रोथ का लक्ष्यअगस्त में औद्योगिक उत्पादन धीमा, विनिर्माण क्षेत्र की सुस्ती से IIP जुलाई के मुकाबले घटकर 4% परTata Capital IPO: प्राइस बैंड से हिला अनलिस्टेड मार्केट, निवेशकों को बड़ा झटकाभारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर बने गिरीश चंद्र मुर्मू, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पद

20 जनवरी को 47वें राष्ट्रपति की शपथ लेंगे ट्रंप, शपथ ग्रहण समारोह में मुकेश अंबानी सहित दिग्गजों की शिरकत

चीन के राष्ट्रपति की तरफ से उपराष्ट्रपति हेनझेंग समारोह में पहुंचेंगे तो भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।

Last Updated- January 19, 2025 | 11:55 PM IST
Trump Mukesh Ambani

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के लिए डॉनल्ड ट्रंप आधिकारिक तौर पर वाशिंगटन डीसी लौट आए हैं। उनके साथ जेडी वेंस को भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी। ट्रंप का इस बार का शपथ ग्रहण समारोह पिछले कार्यक्रम से काफी अलग होगा जब 2017 में वह डेमोक्रेट हिलेरी क्लिंटन को हराकर पहली बार राष्ट्रपति बने थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘राजधानी में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सबसे बड़ा बदलाव समारोह की आंतरिक व्यवस्था में देखने को मिलेगा।’

उद्घाटन समारोह पर संयुक्त कांग्रेस समिति ने अपने बयान में कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे मेहमान जो टिकट लेकर पहुंचेंगे, व्यक्तिगत रूप से समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके बजाय दर्शक अपनी पसंद के अन्य इनडोर स्थलों से शपथ ग्रहण समारोह देख सकेंगे। लेकिन, राष्ट्रपति मंच के लिए टिकट लेने वाली हस्तियों के साथ कांग्रेस के सदस्य व्यक्तिगत रूप से समारोह का हिस्सा होंगे।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों के आयोजन स्थल कैपिटल रोटुंडा हॉल में 600 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। बीबीसी के अनुसार उद्घाटन परेड भी वाशिंगटन से लगभग 1.6 किलोमीटर दूर कैपिटल वन एरेना में स्थित हॉल में आयोजित होगी।

विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति- प्रौद्योगिकी उद्यमी और टेस्ला मोटर्स के सीईओ ईलॉन मस्क, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग, एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस, ऐपल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक और टिकटॉक के सीईओ शू च्यू को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। लोगों ने समारोह के मुख्य हॉल में जगह पाने के लिए 10 लाख डॉलर तक के टिकट खरीदे हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और ‘सेकंड जेंटलमैन’ डग एमहॉफ तथा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। चीन के राष्ट्रपति की तरफ से उपराष्ट्रपति हेनझेंग समारोह में पहुंचेंगे तो भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे।

मुकेश और नीता अंबानी करेंगे शिरकत

उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि 18 जनवरी को अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन पहुंचे अंबानी उन चुनिंदा 100 लोगों में शामिल थे, जिन्होंने कल शाम ट्रंप के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लिया।

वे शायद रात्रिभोज में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय थे, जहां उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित जेडी और उनकी पत्नी उषा वेंस ने उनसे मुलाकात की। अंबानी दंपति 20 जनवरी को ट्रंप परिवार के निजी आमंत्रित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को टिप्पणी लिए इस बारे में भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।

 

‘अदाणी रिश्वत आरोप’ पर US Govt का चौंकानेवाला बयान, क्या पीएम मोदी को मिलेगा US Prez शपथ ग्रहण का निमंत्रण ?

 

मोदी सरकार का बड़ा कदम, India-US कारोबार होगा 17 लाख करोड़ के पार, कंपनियों के शेयर देंगे तगड़ा मुनाफा

First Published - January 19, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट