facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

अमेरिका में एंट्री अब और मुश्किल! 41 देशों पर लग सकता है सख्त यात्रा प्रतिबंध, ट्रंप प्रशासन ने तैयार की लिस्ट

20 जनवरी को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें विदेशी नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश के लिए सख्त सुरक्षा जांच अनिवार्य की गई।

Last Updated- March 15, 2025 | 11:34 AM IST
Donald Trump
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनका प्रशासन दर्जनों देशों के नागरिकों पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। यह ट्रंप द्वारा लाई गई नई आप्रवासन नीति का हिस्सा है। यह जानकारी मामले से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को दी है। इस मेमो में कुल 41 देशों को रखा गया है और उन्हें तीन समूहों में बांटा गया है। पहले समूह में 10 देश शामिल हैं, जिसमें अफगानिस्तान, ईरान, सीरिया, क्यूबा और उत्तर कोरिया जैसे देश शामिल हैं। इन पर पूरी तरह से वीजा निलंबन लागू होगा, जिससे यहां के लोगों को अमेरिका में प्रवेश करना पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगा।

दूसरे समूह में पांच देश हैं, जिन पर आंशिक निलंबन लागू होगा, जो पर्यटक, छात्र और अन्य आप्रवासी वीजा को प्रभावित करेगा। हालांकि इसमें कुछ छूट लागू होंगी। तीसरे समूह में 26 देश हैं, जिन पर अमेरिकी वीजा जारी करने का आंशिक निलंबन हो सकता है, जब तक कि उनकी सरकारें 60 दिनों के भीतर सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाती।

नाम न बताने की शर्त पर बात की एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने जोर देकर कहा कि यह लिस्ट फाइनल नहीं है और इसे प्रशासन से मंजूरी मिलना अभी बाकी है। इसमें मुख्य रूप से अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल हैं। बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे पहले प्रभावित देशों की लिस्ट की जानकारी दी थी।

ट्रंप पहले भी ऐसा कर चुके हैं

यह प्रस्ताव ट्रंप के पहले कार्यकाल के विवादास्पद यात्रा प्रतिबंध की याद दिलाता है, जिसमें सात मुस्लिम बहुल देशों के यात्रियों को निशाना बनाया गया था। उस नीति को कई कानूनी लड़ाइयों के बाद 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था।

बता दें कि 20 जनवरी को ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें विदेशी नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश के लिए सख्त सुरक्षा जांच अनिवार्य की गई। इस आदेश में कई कैबिनेट सदस्यों को 21 मार्च तक उन देशों की लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया, जिनकी जांच और स्क्रीनिंग प्रक्रियाएं अपर्याप्त मानी जाती हैं, जिसके आधार पर यात्रा निलंबन हो सकता है।

यह निर्देश ट्रंप के व्यापक आप्रवासन सख्ती के मुताबिक है, जो उनके दूसरे कार्यकाल में एक प्रमुख पहल है। अक्टूबर 2023 के एक भाषण में उन्होंने उन क्षेत्रों से प्रवेश पर रोक लगाने की कसम खाई थी, जिन्हें उन्होंने सुरक्षा खतरे के रूप में बताया, जिसमें गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन शामिल हैं। हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग से जब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसपर जवाब मांगा तो उन्होंने इसपर कोई जवाब नहीं दिया।

First Published - March 15, 2025 | 11:30 AM IST

संबंधित पोस्ट