facebookmetapixel
RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन शेयर बाजार में नहीं होगा कारोबार, 2 अक्टूबर को भी बंद रहेगी मार्केट; नॉट कर लें डेटनए ​शिखर पर सोना-चांदी; MCX पर गोल्ड ₹1.14 लाख के पारअब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीत

US Tariffs: डॉनल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, 1 अगस्त से कनाडा से आने वाले सामान पर लगेगा 35% आयात शुल्क

US Tariffs: 7 जुलाई से अब तक ट्रंप 20 से ज्यादा देशों के नेताओं को ऐसे ही पत्र भेज चुके हैं, जिनमें उन्होंने भारी-भरकम टैरिफ बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

Last Updated- July 11, 2025 | 9:06 AM IST
Donald Trump
US President Donald Trump (PC: Reuters)

US Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार रात (स्थानीय समयानुसार) एक बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि 1 अगस्त 2025 से कनाडा से अमेरिका आने वाले सामानों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि ये कदम कनाडा की कथित व्यापारिक बाधाओं और जवाबी कार्रवाइयों के चलते उठाया गया है।

यह जानकारी ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को भेजे गए एक पत्र के जरिये दी, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट किया। सोमवार से अब तक ट्रंप 20 से ज्यादा देशों के नेताओं को ऐसे ही पत्र भेज चुके हैं, जिनमें उन्होंने भारी-भरकम टैरिफ बढ़ोतरी की जानकारी दी है।

कनाडा को भेजे गए पत्र में ट्रंप ने आरोप लगाया कि ओटावा सरकार अमेरिकी हितों के अहम मुद्दों, खासतौर पर फेंटेनाइल की तस्करी रोकने में सहयोग नहीं कर रही है और व्यापार के मामले में अनुचित रवैया अपना रही है।

अपने पत्र में ट्रंप ने ये भी साफ किया कि अमेरिका कनाडा से व्यापार पूरी तरह बंद नहीं कर रहा है, लेकिन अब यह नए नियमों और शर्तों पर आधारित होगा। उन्होंने लिखा, “1 अगस्त 2025 से, अमेरिका में आने वाले कनाडाई उत्पादों पर 35 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा, जो सभी सेक्टरल टैरिफ से अलग होगा।”

ट्रंप ने टैरिफ को फेंटानाइल संकट से जोड़ा, कनाडा को बताया जिम्मेदार

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने कनाडा से आने वाले सामान पर टैरिफ इसलिए लगाया है क्योंकि वह फेंटानाइल ड्रग्स की बढ़ती समस्या से निपटना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घातक ड्रग का एक बड़ा हिस्सा कनाडा के जरिए अमेरिका में पहुंच रहा है और कनाडा इसे रोकने में नाकाम रहा है। ट्रंप ने लिखा, “हमारे देश में फेंटानाइल संकट को देखते हुए हमने कनाडा पर टैरिफ लगाया है, क्योंकि कनाडा इसे रोकने में असफल रहा है।”

ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कोई देश इस टैरिफ को ट्रांसशिपमेंट (दूसरे देश के जरिए भेजने) के जरिए चकमा देने की कोशिश करेगा, तो उस पर और भी ज्यादा ड्यूटी लगाई जाएगी।

कनाडा को जवाबी कार्रवाई से रोका

ओटावा (कनाडा की सरकार) को सीधे चेतावनी देते हुए ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा जवाबी टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका उसकी हर वृद्धि के बराबर अपनी मौजूदा 35 फीसदी ड्यूटी में उतना ही और जोड़ देगा।

उन्होंने कहा, “अगर आप किसी वजह से अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो आप जितना बढ़ाएंगे, उतना ही प्रतिशत हमारी 35 फीसदी ड्यूटी में और जोड़ दिया जाएगा।”

ट्रंप ने कनाडा के डेयरी टैरिफ पर जताई नाराजगी, व्यापार घाटे को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा की डेयरी नीतियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कनाडा, अमेरिकी डेयरी उत्पादों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाता है – जो कि 400 प्रतिशत तक होता है। ट्रंप ने यह भी कहा कि इतने ज्यादा टैरिफ तब भी लगते हैं जब अमेरिकी किसान अपने प्रोडक्ट कनाडा में बेच ही नहीं पाते।

ट्रंप ने इसे सिर्फ इकॉनमी से जुड़ा मसला नहीं बताया बल्कि इसे देश की सुरक्षा से जोड़ दिया। उन्होंने कहा, “ट्रेड डेफिसिट हमारी इकॉनमी और यहां तक कि नेशनल सिक्योरिटी के लिए बड़ा खतरा है।”

कनाडाई कंपनियों को अमेरिका आने का ऑफर

अपने बयान में ट्रंप ने कनाडा की कंपनियों को अमेरिका में शिफ्ट होने के लिए इंसेंटिव देने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर कोई कनाडाई कंपनी अपना ऑपरेशन अमेरिका लाना चाहती है, तो उसे फास्ट ट्रैक अप्रूवल मिलेगा। ट्रंप बोले, “हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपके अप्रूवल कुछ ही हफ्तों में प्रोफेशनली और आसानी से मिल जाएं।”

First Published - July 11, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट