भारत और अमेरिका जल्द से जल्द व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कवायद कर रहे हैं। वाणिज्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि दोनों पक्ष मई के दूसरे पखवाड़े तक बातचीत शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।
इस सप्ताह सेक्टर से संबंधित वर्चुअल चर्चा शुरू होगी। यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) के दल की नई दिल्ली यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के बातचीत के दायरे (टीओआर) को पिछले महीने अंतिम रूप दिया गया था और उस पर हस्ताक्षर हुए थे।
भारत इस समझौते में शुल्क बाधाओं के साथ गैर शुल्क बाधाओं पर भी नजर बनाए हुए है। अगर इन बाधाओं को दोनों पक्ष खत्म कर देते हैं तो दोनों देशों के बीच व्यापार में तेज बढ़ोतरी होगी। दोनों पक्ष उम्मीद कर रहे हैं कि समझौते के पहले चरण को इस साल सितंबर-अक्टूबर तक अंतिम रूप दे दिया जाएगा, जिसका लक्ष्य 2030 तक दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ाकर दोगुने से ज्यादा 500 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है। दोनों देश अगले 90 दिन के भीतर अंतरिम व्यापार समझौता करने की भी संभावना तलाश रहे हैं, जिससे चल रही बातचीत में प्रगति और परस्पर लाभदायक परिणाम आ सकें।