facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

प्रिंस हैरी ने जीता ‘Daily Mirror’ के खिलाफ फोन हैकिंग मुकदमा, न्यूज पेपर को भरना होगा 1.5 करोड़ रुपये का जुर्माना

ड्यूक ऑफ ससेक्स यानी हैरी ने मुकदमे में मुआवजे के तौर पर 440,000 पाउंड (560,000 डॉलर) की मांग की थी।

Last Updated- December 15, 2023 | 6:30 PM IST
Harry wins phone hacking lawsuit against UK tabloid; gets 140,000 pounds

प्रिंस हैरी ने ‘डेली मिरर’ के पब्लिशर के खिलाफ दायर फोन हैकिंग का मुकदमा जीत लिया है और लंदन के एक हाईकोर्ट ने न्यूज पेपर को उन्हें डैमेज के रूप में 1,40,000 ब्रिटिश पाउंड देने का आदेश दिया है। रुपये में आंका जाए तो यह रकम आज के हिसाब से 14,830,555 रुपये पर बैठती है।

हैरी ने ‘Mirror Group Newspapers (MGN)’ के खिलाफ कई मुकदमे किए हैं, जिनमें यह मुकदमा भी शामिल है।

लंबे समय तक टारगेट किया गया प्रिंस हैरी का मोबाइल फोन

हाईकोर्ट के जस्टिस टिमोथी फैनकोर्ट ने पाया कि मिरर ग्रुप के न्यूज पेपर्स के लिए सालों से फोन हैकिंग की जा रही थी।

इसके अलावा, जज ने कहा कि पियर्स मॉर्गन को फोन हैकिंग के बारे में पता था और उस समय वे डेली मिरर के संपादक हुआ करते थे और इस प्रक्रिया में शामिल थे। जस्टिस फैनकोर्ट ने कहा कि प्रिंस का पर्सनल फोन को साल 2003 से 2009 तक टारगेट किया गया था। उन्होंने कहा कि 2006 से 2011 तक मिरर ग्रुप के न्यूजपेपर्स ने बड़े लेवल पर फोन हैकिंग की थी।

गलत तरीके से जुटाई गई सैंपल ऑर्टिकल्स

फैनकोर्ट ने पाया कि मुकदमे के दौरान अखबारों के जिन 33 सैंपल ऑर्टिकल्स की बात की है, उनमें से 15 ऑर्टिकल गलत तरीकों से जुटाई गई सूचना पर आधारित थे। ड्यूक ऑफ ससेक्स यानी हैरी ने मुकदमे में मुआवजे के तौर पर 440,000 पाउंड (560,000 डॉलर) की मांग की थी।

किंग चार्ल्स III के बेटे हैं हैरी

किंग चार्ल्स III के अलग हुए छोटे बेटे हैरी की जून में दो दिनों तक विटनेस बॉक्स में उपस्थिति ने एक विवाद पैदा कर दिया क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि मिरर ग्रुप न्यूजपेपर्स ने ऐसे जर्नलिस्ट्स को नियुक्त किया था जो वॉइसमेल पर नजर रखते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि न्यूजपेपर्स धोखे और गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल करने के लिए निजी जांचकर्ताओं (private investigators) को काम पर रखा था। इसका मतलब उनके और परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में जानना था।

First Published - December 15, 2023 | 6:30 PM IST

संबंधित पोस्ट