facebookmetapixel
IT कंपनी को मिला ₹ 450 करोड़ का तगड़ा आर्डर! कल शेयर रहेंगे ट्रेंड में, 6 महीने में पैसा किया है डबलकर्मचारियों को बड़ी राहत! EPFO ने PF में ‘पार्ट पेमेंट’ किया लागू, अब पूरी क्लेम एक साथ रिजेक्ट नहीं होगीचुनाव से पहले बिहार की नीतीश सरकार ने की नई योजनाओं की बरसात, विपक्ष ने कहा: हमारी नकल कर रहेH-1B वीजा फीस बढ़ाने से अमेरिका को भारत से ज्यादा होगा नुकसान: GTRI225% का तगड़ा डिविडेंड! 3 साल में 229% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट कलHindenburg मामले में क्लीनचीट मिलने के बाद अदाणी का सवाल! $150 अरब के नुकसान का जिम्मेदार कौन?PM ने 20 मिनट देश को संबोधित किया, कहा: कल से GST बचत उत्सव शुरू, हर परिवार की खुशियां बढ़ेंगीHousing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!

ब्रिटेन, मालदीव की आधिकारिक यात्रा के लिए पीएम मोदी रवाना, द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने की तैयारी

इस यात्रा से भारत की Neighbourhood First Policy के तहत मालदीव के साथ संबंधों को नई मजबूती मिलेगी, वहीं ब्रिटेन के साथ FTA भारत के वैश्विक व्यापार एजेंडे को बल देगा।

Last Updated- July 23, 2025 | 2:50 PM IST
PM Modi G7 Summit
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से 26 जुलाई तक ब्रिटेन और मालदीव के द्विपक्षीय दौरे पर रहेंगे। यह यात्रा रणनीतिक, आर्थिक और सुरक्षा साझेदारियों को नई दिशा देने की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय (MEA) के अनुसार, यह दौरा भारत की Neighbourhood First Policy और Act East Policy के तहत क्षेत्रीय और वैश्विक साझेदारियों को मजबूत करने का प्रतीक है।

UK PM के साथ द्विपक्षीय वार्ता

प्रधानमंत्री मोदी 23 जुलाई को दो दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन पहुंचेंगे। यह उनका बतौर प्रधानमंत्री चौथा दौरा होगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर से मुलाकात इस यात्रा का प्रमुख बिंदु होगी। दोनों नेताओं के बीच व्यापक वार्ता के दौरान भारत-ब्रिटेन Comprehensive Strategic Partnership (CSP) की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी राजा चार्ल्स तृतीय से शिष्टाचार मुलाकात भी करेंगे, जिससे भारत-ब्रिटेन संबंधों को शाही आयाम भी मिलेगा।

  • भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता (FTA): दोनों देशों के बीच लंबे समय से लंबित FTA पर हस्ताक्षर की संभावना जताई जा रही है। इस समझौते से निर्यात, निवेश, और रोजगार सृजन को नई गति मिलने की उम्मीद है। 
  • व्यापार और अर्थव्यवस्था,
  • प्रौद्योगिकी और नवाचार,
  • रक्षा और सुरक्षा,
  • जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और शिक्षा,
  • लोगों से लोगों का जुड़ाव।

Also read: Explainer: पीएम मोदी के 5 देशों के दौरे से Rare Earth Minerals मामले में क्या मिला?

समुद्री व्यापार और सुरक्षा पर होगी मालदीव के राष्ट्रपति से बात

ब्रिटेन से लौटते हुए प्रधानमंत्री मोदी 25 और 26 जुलाई को मालदीव का दौरा करेंगे। यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा है, और राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। प्रधानमंत्री को मालदीव सरकार ने स्वतंत्रता दिवस (60वीं वर्षगांठ) पर विशेष रूप से आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू और अन्य शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रीय सहयोग को और सशक्त करने पर चर्चा करेंगे। इस वर्ष भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है, जिससे यह यात्रा और भी ऐतिहासिक बन गई है।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य अक्टूबर 2024 में बनी Comprehensive Economic and Maritime Security Partnership की समीक्षा करना है। इस दौरान दोनों देशों के बीच इन क्षेत्रों में गहन वार्ता होगी:

  • समुद्री सुरक्षा
  • व्यापार और आर्थिक सहयोग
  • हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और स्थिरता

विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री की ये दोनों यात्राएं भारत की रणनीतिक गहराई, आर्थिक संभावनाओं और क्षेत्रीय स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। इस यात्रा से भारत की Neighbourhood First Policy के तहत मालदीव के साथ संबंधों को नई मजबूती मिलेगी, वहीं ब्रिटेन के साथ FTA भारत के वैश्विक व्यापार एजेंडे को बल देगा। यह दौरा कई ठोस समझौतों, संयुक्त घोषणाओं और रणनीतिक सहमतियों की नींव रख सकता है, जिससे भारत की वैश्विक स्थिति और अधिक सशक्त होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह यात्रा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि भारत की बहुपक्षीय कूटनीति का एक अहम पड़ाव है। 

Explainer: BRICS Summit में क्यूबा के राष्ट्रपति- पीएम मोदी की मुलाकात, क्यों अहम है क्यूबा भारत के लिए

First Published - July 23, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट