इकोनॉमिक क्राइसिस से बुरी तरह जूझ रहे पाकिस्तान का करेंट अकाउंट का डेफिसिट (CAD) जनवरी में 90.2 प्रतिशत घटकर 24 करोड़ डॉलर रह गया, जो पिछले साल समान महीने में 2.47 अरब डॉलर था। स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
केंद्रीय बैंक ट्विटर पर एक संक्षिप्त बयान में कहा, “चालू खाते का घाटा जनवरी, 2023 में 24 करोड़ दर्ज किया गया, जबकि जनवरी, 2022 में यह 2.5 अरब डॉलर था।”
दिसंबर में करेंट अकाउंट का डेफिसिट 29 करोड़ डॉलर रहा था। समाचार पत्र ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह घाटा ऐसे समय में दर्ज किया गया है, जब भुगतान संकट के कारण इम्पोर्ट पर बैन जारी है, जिससे देश दिवालिया होने के कगार पर आ गया है।