facebookmetapixel
42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?Pine Labs का ₹3,899 करोड़ का IPO आज से खुला, ग्रे मार्केट में शेयर 5% प्रीमियम पर कर रहा ट्रेडसोना-चांदी के भाव में उछाल, MCX पर गोल्ड में ₹1,20,839 पर शुरू हुआ ट्रेडभारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO ला सकती है Jio, 170 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है वैल्यूएशनUS प्रेसिडेंट ट्रंप अगले साल आ सकते हैं भारत, PM मोदी को बताया ‘ग्रेट मैन’राष्ट्रीय श्रम नीति पर केंद्र-राज्य करेंगे मंथन, 11 नवंबर से दो दिवसीय बैठक2047 तक विकसित भारत के लिए चाहिए और बैंक, डिजिटल दौर में भी बढ़ेगी बैंकिंग की जरूरत: DFSभारत की समुद्री क्षमता अपार है, हमें सिर्फ साहसिक लक्ष्य तय करने की जरूरत है: मैर्स्क के अधिकारी

One Big Beautiful Bill: ट्रंप की बड़ी जीत, 4.5 ट्रिलियन डॉलर वाला टैक्स बिल हाउस से पास

One Big Beautiful Bill: यह बिल बेहद कड़े वोटिंग अंतर से पास हुआ — 218 वोट इसके पक्ष में और 214 इसके खिलाफ पड़े।

Last Updated- July 04, 2025 | 7:20 AM IST
US President Donald Trump
US President Donald Trump

One Big Beautiful Bill: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के दूसरे कार्यकाल की सबसे अहम नीति मानी जा रही 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स छूट और खर्च में कटौती से जुड़े बिल को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने गुरुवार को मंज़ूरी दे दी। यह बिल बेहद कड़े वोटिंग अंतर से पास हुआ — 218 वोट इसके पक्ष में और 214 इसके खिलाफ पड़े।

इस बिल को पास कराने के लिए रिपब्लिकन नेताओं ने पूरी रात मेहनत की। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने पार्टी के कुछ असंतुष्ट सांसदों से बात कर उनका समर्थन हासिल किया। हालांकि, इस बिल के खिलाफ दो रिपब्लिकन सांसदों ने भी वोट दिया, जबकि सभी डेमोक्रेट सांसदों ने इसका विरोध किया।

डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता हकीम जेफ़्रीज़ ने बिल के खिलाफ रिकॉर्ड 8 घंटे लंबी स्पीच दी, जिससे वोटिंग को देर तक रोका गया।

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा, “हमारे सामने एक बड़ा काम है और इस “वन बिग ब्यूटीफुल बिल  (One Big Beautiful Bill) के ज़रिये हम अमेरिका को पहले से ज़्यादा मज़बूत, सुरक्षित और समृद्ध बनाएंगे।”

800 पेज से भी लंबा यह बिल ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन पार्टी की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। इस एक बिल में कई GOP (रिपब्लिकन पार्टी) प्राथमिकताओं को शामिल किया गया है। डेमोक्रेट्स के कड़े विरोध के बावजूद यह बिल ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी की एक बड़ी पहचान बन जाएगा।

जाने Big Beautiful Bill पर ट्रंप का कांग्रेस में क्यों हो रहा विरोध?

ट्रंप का नया प्लान: टैक्स छूट बढ़ेंगी, सोशल सिक्योरिटी कटौती की आशंका

ट्रंप की नई आर्थिक योजना का फोकस 2017 में पहली बार लागू की गई टैक्स छूटों को बनाए रखने और नई छूट देने पर है। अगर अमेरिकी कांग्रेस ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाया, तो करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर की ये टैक्स छूटें खत्म हो सकती हैं।

इस योजना में कई नए प्रावधान जोड़े गए हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • कर्मचारियों को टिप्स और ओवरटाइम सैलरी पर टैक्स में छूट मिलेगी।
  • 75,000 डॉलर सालाना से कम कमाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 6,000 डॉलर की कटौती मिलेगी।

इसके अलावा, इस पैकेज में ट्रंप के नेशनल सिक्योरिटी और डिपोर्टेशन एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए 350 अरब डॉलर का भारी निवेश प्रस्तावित है। इस फंड का उपयोग अमेरिका में “गोल्डन डोम” नामक डिफेंसिव सिस्टम तैयार करने के लिए भी किया जाएगा, जिससे देश को बाहरी खतरों से सुरक्षा मिलेगी।

कहां होगी कटौती?

  • 1.2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती मेडिकेड हेल्थ केयर और फूड स्टैम्प योजनाओं में की जाएगी।
  • इसमें वर्क रेक्वायरमेंट यानी काम करने की अनिवार्यता जोड़ी गई है, जिसमें बुजुर्गों और कुछ माता-पिता को भी शामिल किया गया है।
  • इसके अलावा, ग्रीन एनर्जी टैक्स क्रेडिट्स में भी भारी कटौती प्रस्तावित है।

क्या होगा असर?

Congressional Budget Office (CBO) के मुताबिक, यह योजना अगले 10 साल में 3.3 ट्रिलियन डॉलर का घाटा बढ़ाएगी और 1.18 करोड़ लोग स्वास्थ्य बीमा से बाहर हो जाएंगे।

टेक्सास से रिपब्लिकन सांसद जोडी एरिंगटन ने कहा, “यह एक पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक मौका है, जिसमें सबसे बड़े और व्यापक कंजरवेटिव सुधार किए जा रहे हैं, और हम वही कर रहे हैं।”

डेमोक्रेट्स ने रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का कड़ा विरोध करते हुए इसे “धनी वर्ग के लिए टैक्स में छूट और आम जनता की कीमत पर किया गया अन्याय” करार दिया। उन्होंने इस बिल को “ट्रिकल डाउन क्रूरता” बताया और कहा कि यह समाज के सबसे कमजोर तबकों पर चोट है। संसद में बहस के दौरान तनाव साफ नजर आया।

हकीम जेफ्रीज़ ने सुबह 4:53 बजे से अपना भाषण शुरू किया और दोपहर 1:37 बजे खत्म किया। यह कुल 8 घंटे 44 मिनट चला, जो एक रिकॉर्ड है। इस दौरान उन्होंने अनगिनत अमेरिकियों के पत्र पढ़े, जिसमें लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं पर अपनी निर्भरता के बारे में बताया था।

जेफ्रीज़ ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे हाउस फ्लोर पर खड़े होकर ये कहना पड़ेगा कि ये एक क्राइम सीन है। यह बिल अमेरिकी नागरिकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और भलाई पर हमला है। डेमोक्रेट्स इसका हिस्सा नहीं बनना चाहते।”

इस बिल को संसद में पास कराना शुरुआत से ही मुश्किल भरा रहा। रिपब्लिकन पार्टी को बार-बार आंतरिक विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें हर कदम पर मुश्किल से बहुमत मिला। सीनेट में बिल को पास करने के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को टाई तोड़ने के लिए वोट देना पड़ा। हाउस में भी बहुमत बेहद कम था, जिससे रिपब्लिकन सांसदों के पास असहमति की कोई गुंजाइश नहीं थी।

‘ना’ कहने की राजनीतिक कीमत: ट्रंप के दबाव में उलझे रिपब्लिकन सांसद

रिपब्लिकन पार्टी के कई सांसद इस बड़े बिल के कुछ हिस्सों से असहज थे, लेकिन यह पैकेज इतना बड़ा और अहम बन गया कि इसे नज़रअंदाज़ करना मुश्किल हो गया। इसका एक बड़ा कारण डॉनल्ड ट्रंप का दबाव था, जिससे अलग राय रखना आसान नहीं था।

संसद की कार्रवाई बुधवार को रातभर खिंच गई, जिस पर ट्रंप ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। उन्होंने आधी रात को पोस्ट करते हुए कहा, “रिपब्लिकन किसका इंतजार कर रहे हैं? क्या साबित करना चाहते हो?”

हाउस स्पीकर माइक जॉनसन को रिपब्लिकन नेताओं को मनाने के लिए व्हाइट हाउस के कैबिनेट सचिवों, वकीलों और अन्य अधिकारियों की मदद लेनी पड़ी। कुछ मध्यमार्गी सांसदों को कटौतियों की तीव्रता पर चिंता थी, वहीं कट्टरपंथी सांसद और ज्यादा खर्च में कटौती चाहते थे। सांसदों को यह भी संकेत दिया गया कि सरकार उनके जिलों में कुछ खास योजनाएं या कार्य शुरू कर सकती है।

विकल्प बिल्कुल साफ था—जो सांसद इस बिल का विरोध कर रहे थे, उन पर ट्रंप की शक्तिशाली और संसाधनयुक्त राजनीतिक टीम का दबाव बढ़ने लगा। केंटकी से सांसद थॉमस मैसी और नॉर्थ कैरोलिना से सीनेटर थॉम टिलिस जैसे नेता इसका सामना कर रहे थे। जल्द ही टिलिस ने घोषणा की कि वे अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे।

अमेरिका में नए बिल से ओबामा और बाइडेन की नीतियों को झटका, डेमोक्रेट्स ने जताई चिंता

अमेरिका में प्रस्तावित नया बिल पिछली डेमोक्रेट सरकारों की अहम योजनाओं में कटौती का संकेत देता है। यह बिल बराक ओबामा के Affordable Care Act के तहत बढ़ाए गए मेडिकेड विस्तार को सीमित करने और जो बाइडेन की Inflation Reduction Act के तहत लाई गई जलवायु परिवर्तन नीतियों को पीछे हटाने जैसा है।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस बिल की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे मेडिकेड में भारी कटौती होगी, जिससे करीब 8 करोड़ अमेरिकी प्रभावित होंगे और इससे जान का खतरा भी हो सकता है। इसके अलावा, फूड स्टैम्प्स यानी खाद्य सहायता योजना में भी कटौती की जा रही है, जिससे 4 करोड़ से ज्यादा जरूरतमंदों को खाना मिलना मुश्किल हो सकता है। डेमोक्रेट नेता जेफ्रीज ने कहा, “यह बच्चों, बुजुर्गों और सैनिकों के मुंह से खाना छीनने जैसा है।”

वहीं रिपब्लिकन पार्टी का कहना है कि यह बिल करों में बढ़ोतरी को रोकने में मदद करेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। उनका दावा है कि वे सेफ्टी नेट प्रोग्राम्स (जैसे मेडिकेड और फूड स्टैम्प्स) को उसी तरह से आकार दे रहे हैं, जिस उद्देश्य से ये बनाए गए थे—यानी गर्भवती महिलाएं, विकलांग लोग और बच्चे। इसके साथ ही, वे इन योजनाओं में हो रहे फालतू खर्च, घोटाले और गड़बड़ी को खत्म करना चाहते हैं।

Tax Policy Center के आंकड़ों के अनुसार, यदि यह बिल लागू होता है, तो 2017 में लागू किए गए टैक्स कट्स के खत्म होने की स्थिति की तुलना में—

  • सबसे कम आय वाले अमेरिकी परिवारों को $150 की टैक्स राहत मिलेगी,
  • मध्यम वर्ग को $1,750 की राहत मिलेगी,
  • और सबसे ऊपर के 20% अमीर लोगों को $10,950 का फायदा होगा।

(-एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - July 4, 2025 | 7:00 AM IST

संबंधित पोस्ट