पहलगाम आतंकी हमलों को मद्देनजर रखते हुए सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने के 12 दिन बाद भारत ने चिनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के जरिये पानी के बहाव को सीमित कर दिया है और झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध के माध्यम से भी ऐसे ही उपाय अपनाने की योजना है।
भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के विरुद्ध नए दंडात्मक उपाय अपनाए जिनमें वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध, हवाई और जमीनी मार्ग से डाक और पार्सल के आवागमन पर रोक तथा भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर रोक शामिल है। जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान ने भी शनिवार देर शाम भारतीय पोतों के अपने बंदरगाहों पर प्रवेश पर तत्काल रोक लगा दी। उसने पाकिस्तानी पोतों को भारतीय बंदरगाहों पर जाने से भी रोक दिया है।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक वक्तव्य में कहा कि उसने सतह से सतह पर 450 किलोमीटर तक मार करने वाली अब्दाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया। उसने कहा कि यह परीक्षण सैनिकों की तैयारी जांचने और अहम तकनीकी मानकों को परखने के लिए किया गया। नई दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि भारत बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण को ‘खुले तौर पर उकसावे’ की कार्रवाई मानता है।
रविवार को नई दिल्ली में चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इससे पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने शनिवार को प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें अहम समुद्री इलाकों और अरब सागर में ताजा हालात से अवगत कराया था।
दोनों बैठकों के बारे में इससे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। गत सप्ताह हुई एक बैठक जिसमें तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद थे, में प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारतीय सैन्य बलों को उनका पूरा विश्वास हासिल है और उन्हें इस बात की पूरी आजादी है कि भारत प्रतिक्रिया में किस तरीके, लक्ष्य और समय का चयन करता है।
रविवार को राजधानी में एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सैन्य बलों के साथ काम करना और भारत पर बुरी नजर डालने वालों को सटीक जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। उनकी टिप्पणियों को पहलगाम में हुए आतंकी हमलों से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता से वाकिफ हैं और इस बात से कि वह जीवन में जोखिम लेकर सीखते रहे हैं। सिंह ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप जो भी चाहते हैं वह अवश्य होगा।’
सोमवार को सिंह जापानी रक्षा मंत्री जनरल नाकातानी से विविध मुद्दों पर बातचीत करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत और जापान दोनों मौजूदा क्षेत्री और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा हालात पर अपने विचार साझा करेंगे और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे और बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। यह बैठक पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में हो रही है लेकिन दोनों पक्ष पूर्वी और दक्षिण चीन सागर के हालात की भी समीक्षा कर सकते हैं जहां चीन लगातार अपना सैन्य दखल मजबूत कर रहा है। सिंह को 9 मई को रूस में विक्ट्री डे परेड में शामिल होना था लेकिन अब उनके स्थान पर रक्षा राज्य मंत्री जाएंगे।
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सीमा सुरक्षा बल 16 नई बटालियन तैयार करने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी की प्रतीक्षा में है। इनमें करीब 17,000 जवान शामिल होंगे। बल पश्चिमी और पूर्वी कमान के लिए दो अग्रिम मुख्यालय भी स्थापित करेगा जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के मोर्चे पर निगरानी करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद दंडात्मक कदम और बढ़ा दिए हैं। गौरतलब है कि जम्मू के रामबन में स्थित बगलिहार जलविद्युत बांध और उत्तर कश्मीर में किशनगंज बांध से जल निकासी का प्रबंधन भारत के हाथ में है।
सिंधु जल संधि सन 1960 से ही सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी के भारत-पाकिस्तान के बीच बंटवारे से संबंधित है। बगलिहार बांध लंबे समय से दोनों पड़ोसी देशों के बीच विवाद का विषय रहा है और अतीत में पाकिस्तान इसमें विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग कर चुका है। किशनगंगा बांध को भी कानूनी और कूटनीतिक निगरानी से गुजरना पड़ा। खासतौर पर झेलम की सहायक नदी नीलम पर इसके प्रभाव को देखते हुए।
पाकिस्तान में जेल की सजा काट रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार को सरकार के एक अनुरोध को ठुकरा दिया जिसमें उससे पाकिस्तान-भारत तनाव के सिलसिले में ब्रीफिंग में शामिल होने का अनुरोध किया गया था। पार्टी ने इसके लिए व्यापक राजनीतिक मशविरे की मांग करते हुए आमंत्रण को नकारा।
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव और बिगड़ते द्विपक्षीय रिश्तों का एक उदाहरण यह भी है कि फवाद खान, आतिफ असलम और मावरा होकैन सहित दिग्गज गायिका आबिदा परवीन तक के इंस्टग्राम अकाउंट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इससे पहले मशहूर पाकिस्तानी अभिनेता-अभिनेत्रियों माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद, अली जफर, बिलाल अब्बास, इकरा अजीज, आयेशा खान, इमरान अब्बास और सजल अली के अकाउंट भी ब्लॉक किए जा चुके हैं।
(साथ में एजेंसियां)