चीन की वर्तमान मौद्रिक नीति महंगाई से निपटने के लिए उपयुक्त है, यह कहना है केंद्रीय बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी का। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के उप-गवर्नर यी गांग ने कहा कि इस साल आर्थिक विकास की दर निरंतर बने रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि, ”कुछ जानकारों की ओर से यह आशंका जताई जा रही है कि महंगाई की दर को काबू में रख पाना एक चुनौती पूर्ण काम होगा, पर मुझे लगता है कि हमारी मौद्रिक नीतियां इस ढंग से तैयार की गई हैं कि महंगाई को नियंत्रण में रखा जा सकेगा।” गौरतलब है कि जनवरी महीने में मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 7.1 फीसदी पर पहुंच गई थीं, जो पिछले 11 सालों में अब तक का सर्वोच्च स्तर रहा है। हालांकि उन्होंने दोहराया कि महंगाई का मसला उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है
