facebookmetapixel
Republic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समिति

यूक्रेन को मेड इन अमेरिका F-16 लड़ाकू विमान देंगे नीदरलैंड, डेनमार्क: डच PM मार्क रूट

युद्ध में यूक्रेन पुराने विमानों पर निर्भर रहा है, जैसे कि रूसी निर्मित MIG-29 और सुखोई लड़ाकू विमान

Last Updated- August 20, 2023 | 7:49 PM IST
The Netherlands and Denmark will give F-16 fighter jets to Ukraine, the Dutch prime ministe

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि नीदरलैंड और डेनमार्क यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान देंगे। रूट ने नीदरलैंड के हवाई अड्डे पर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि कुछ शर्तें पूरी होने के बाद विमानों की आपूर्ति की जाएगी।

यह घोषणा रूट और जेलेंस्की द्वारा हवाई अड्डे पर एक हैंगर में खड़े दो F-16 लड़ाकू विमानों का निरीक्षण करने के कुछ देर बाद की गई। यह पेशकश ऐसे वक्त की गई है, जब दो दिन पहले नीदरलैंड और डेनमार्क ने कहा था कि अमेरिका ने उन्हें यूक्रेन को अमेरिकी निर्मित F-16 युद्धक विमान देने के लिए अधिकृत किया है।

यूक्रेन को F-16 लड़ाकू विमान देने के लिए अमेरिका की मंजूरी को कीव के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में देखा गया है। हालांकि, इन लड़ाकू विमानों का 18 महीने से यूक्रेन में जारी युद्ध पर निकट भविष्य में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

युद्ध में यूक्रेन पुराने विमानों पर निर्भर रहा है, जैसे कि रूसी निर्मित MIG-29 और सुखोई लड़ाकू विमान। एफ-16 में नयी तकनीक और सटीक मारक क्षमताएं हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि वे अधिक उपयोगी भी हैं। अमेरिका ने कहा है कि उन्नत अमेरिकी अब्राम्स टैंक की तरह एफ-16 लड़ाकू विमान लंबी अवधि में लड़ाई में महत्वपूर्ण साबित होंगे।

First Published - August 20, 2023 | 7:49 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट