facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

कमला हैरिस ने अपने नाना-नानी को याद किया, ग्रैंडपेरेंट्स डे पर दी बधाई

उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी नानी ने पूरे भारत में यात्रा की और लाउडस्पीकर पर महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में प्रेरित किया।’

Last Updated- September 09, 2024 | 11:09 PM IST
Kamala Harris

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की भारतीय मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस ने रविवार को भारत में अपने नाना-नानी के साथ बिताए बचपन की मधुर यादों को साझा करते हुए सभी दादा-दादी एवं नाना-नानी को नैशनल ग्रैंड पैरेंट्स डे की बधाई दी, जो अगली पीढ़ी को आकार देने और प्रेरित करने में मदद करते हैं।

हैरिस ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘जब छोटी थी तो भारत में अपने नाना-नानी से मिलने जाया करती थी। मेरे नाना मुझे सुबह की सैर पर ले जाते थे। इस दौरान वह मुझसे समानता के लिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के महत्त्व पर चर्चा करते। वह एक सेवानिवृत्त नौकरशाह थे जो भारत की आजादी की लड़ाई का हिस्सा रहे थे।’

उप राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी नानी ने पूरे भारत में यात्रा की और लाउडस्पीकर पर महिलाओं को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में प्रेरित किया।’ डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता ने कहा कि ‘जन सेवा के प्रति मेरे नाना-नानी की प्रतिबद्धता और बेहतर भविष्य के लिए उनकी लड़ाई’ आज भी मुझे प्रेरित करती है।

First Published - September 9, 2024 | 11:09 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट