facebookmetapixel
क्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने तख्तापलट के दौरान लोगों की हत्या का दोषी मानाLIC की इस योजना के जरिए महिलाएं घर बैठे कर सकती हैं कमाई, हर महीने मिलेंगे ₹7000Tata Stock में बड़ी गिरावट का अलर्ट! Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी SELL की सलाह, जानें वजहSBI ने बनाया इतिहास! ₹9 ट्रिलियन क्लब में एंट्री; ब्रोकरेज बोले- ₹1120 तक जाएगा भाव!रूस के ट्रेड पार्टनर्स पर US लगा सकता है 500% टैरिफ, नए बिल को ट्रंप का समर्थन; भारत पर क्या होगा असर?23% गिर सकता है टायर कंपनी का शेयर, Q2 नतीजों के बाद मोतीलाल ओसवाल की बेचने की सलाहआपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयान

Israel-Hamas War: अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन वार्ता के लिए पहुंचे इजराइल

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्र में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर लगभग 32,000 हो गई।

Last Updated- March 22, 2024 | 3:28 PM IST
Antony Blinken
U.S. Secretary of State Antony Blinken visits Israel (File Photo)

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से क्षेत्र की अपनी छठी अत्यावश्यक यात्रा के तहत शुक्रवार को इजराइली शहर तेल अवीव पहुंचे।

ब्लिंकन का कहना है कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके ‘युद्ध मंत्रिमंडल’ से मुलाकात के दौरान वह दक्षिणी गाजा शहर रफह में इजराइल के नियोजित जमीनी हमले के विकल्प साझा करेंगे। ब्लिंकन और अरब नेताओं ने संघर्ष विराम के प्रयासों और गाजा के संघर्ष के बाद के भविष्य पर बृहस्पतिवार को चर्चा की।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, इजराइल-हमास युद्ध में ‘‘तत्काल और सतत संघर्ष विराम की अनिवार्यता’’ की घोषणा करने वाले अमेरिका-प्रायोजित प्रस्ताव पर शुक्रवार को मतदान करेगी। यह प्रस्ताव ‘‘शेष सभी बंधकों की रिहाई के संबंध में संघर्ष विराम’’ के राजनयिक प्रयासों का भी समर्थन करता है और ‘‘संपूर्ण गाजा पट्टी में नागरिकों के लिए मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता’’ पर जोर देता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बृहस्पतिवार को बताया कि गाजा में इतने कम भोजन की आपूर्ति की अनुमति दी गई है कि अब पांच वर्ष से कम उम्र के 60 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, जबकि युद्ध शुरू होने से पहले यह आंकड़ा एक प्रतिशत से भी कम था। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि क्षेत्र में मारे गए फलस्तीनियों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर लगभग 32,000 हो गई।

फलस्तीनी आतंकवादियों ने इजराइल में सात अक्टूबर को अचानक हमला कर दिया था, जिसमें लगभग 1,200 लोगों की हत्या कर दी थी और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया। माना जाता है कि हमास ने अब भी लगभग 100 लोगों को बंधक बना रखा है।

First Published - March 22, 2024 | 3:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट