ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि रविवार से सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 की बूस्टर खुराक दिए जाने के सरकार के फैसले से यूरोप जाने के लिए अवकाश और कारोबारी यात्रा को और प्रोत्साहन मिलेगा। बुकिंग और लोगों की पूछताछ बढऩे के साथ ही विदेश यात्रा की मांग में तेजी आई है। हालांकि, यूरोपीय देशों में छुट्टी पर जाने के इच्छुक ग्राहकों को इस महाद्वीप के कई देशों में 270 दिनों से अधिक पुराने टीका प्रमाणपत्र स्वीकार नहीं किए जाने की वजह से दुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
विदेश मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय से ऐसे यात्रियों को लाभ देने के लिए बूस्टर खुराक शुरू करने का आग्रह किया था। आखिरकार शुक्रवार को सरकार ने निजी टीकाकरण केंद्रों पर सभी वयस्कों को बूस्टर खुराक देने की घोषणा कर दी। इस फैसले की वजह से ट्रैवल उद्योग का उत्साह बढ़ा है जिसके चलते गर्मी के इस मौसम में कारोबार में वृद्धि की उम्मीद भी बढ़ी है। थॉमस कुक इंडिया के अध्यक्ष और कंट्री प्रमुख (हॉलिडेज) राजीव काले ने कहा, ‘यह घोषणा इससे बेहतर वक्त पर नहीं हो सकती थी क्योंकि गर्मियों की आगामी छुट्टियों के लिए बुकिंग वाले सीजन के अनुरूप ही है। इसके चलते विशेष रूप से लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों पर जाने के मौके तैयार होंगे और साथ ही अवकाश, कारोबार से जुड़ी यात्रा और कॉरपोरेट एमआईसीई (बैठक, प्रोत्साहन सम्मेलनों, प्रदर्शनी) आदि की श्रेणी में कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।’
भारत में स्विट्जरलैंड पर्यटन की उप निदेशक ऋतु शर्मा ने कहा, ‘स्विट्जरलैंड की यात्रा की मांग बहुत ज्यादा है। हमें इच्छुक ग्राहकों की तरफ से रोजाना 20-30 कॉल मिल रही हैं जो 270 दिन पुराने टीकाकरण नियम के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। अब सरकार ने सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक देने की अनुमति दे दी है जिसके चलते हमें निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। हमें पूरी उम्मीद है कि यह अच्छा साल होगा।’
हालांकि, एक चुनौती भी है। सरकार ने 27 मार्च से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी और इसकी वजह से यात्रियों को यात्रा का एक व्यापक विकल्प मिलता है। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्षमता अब भी सीमित है और इसका मतलब यह है कि सीटें कम हैं और किराया ज्यादा है। अधिक मांग के कारण कुछ देशों में वीजा में भी अधिक समय लग रहा है और दूतावास ट्रैवल एजेंटों से समय पर आवेदन करने का अनुरोध कर रहे हैं।
आउटबाउंड टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष गुलदीप सिंह साहनी ने कहा, ‘सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक देने की अनुमति देना एक अच्छा कदम है। विमानन कंपनियों को भी उड़ानों में वृद्धि करनी चाहिए। सीटों की उपलब्धता में बढ़ोतरी से किराये में कमी आने की उम्मीद है। हम इस साल अंतरराष्ट्रीय यात्रा में सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद करते हैं।’