facebookmetapixel
Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचेप्रवर्तकों की हिस्सेदारी में बड़ा कटौती का अलर्ट! क्या शेयर बाजार में आने वाला है नया तूफान?ECMS के तहत 17 नए इलेक्ट्रॉनिक प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी, देश बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब!₹90,000 करोड़ के समूह की ग्रीन एनर्जी सेक्टर में एंट्री, आंध्र प्रदेश में लगाएगा प्लांटMcLeod Russel का ऋण समाधान तेज, NARCL से बातचीत जारीStocks To Watch Today: Infosys, Tata Power, JSW Infra समेत आज ये स्टॉक्स रहेंगे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन; चेक करें लिस्टDPDP Act: डिजिटल प्राइवेसी नियमों पर सरकार सख्त, अनुपालन समय घटाने पर विचार

भारत के विदेश सचिव क्वात्रा ने नेपाल में अपने समकक्ष से की बातचीत

भारत के लिए नेपाल क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने "रोटी बेटी" रिश्ते पर ध्यान दिया है।

Last Updated- February 28, 2024 | 8:52 PM IST

विदेश सचिव विनय क्वात्रा और उनके नेपाली समकक्ष सेवा लमसल ने बुधवार को भारत-नेपाल द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। हाल ही में नेपाल के विदेश सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के बाद लमसल अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए हैं।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ”दोनों विदेश सचिवों ने भारत एवं नेपाल के बीच बहुमुखी सहयोग की संपूर्ण श्रृंखला पर चर्चा की और सातवें भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक पर भी चर्चा की।”

संयुक्त आयोग की बैठक की सह-अध्यक्षता पिछले महीने काठमांडू में विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके नेपाली समकक्ष एनपी सऊद ने की थी। मंत्रालय ने लमसल की यात्रा पर कहा,”यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा और भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत है।”

विदेश सचिव लमसल बृहस्पतिवार को पुणे में विदेश मंत्रालय और पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित आठवीं एशिया आर्थिक वार्ता में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा पर आए हैं। भारत के लिए नेपाल क्षेत्र में अपने समग्र रणनीतिक हितों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर सदियों पुराने “रोटी बेटी” रिश्ते पर ध्यान दिया है।

देश की 1,850 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा पांच भारतीय राज्यों सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ लगती है। नेपाल वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर बहुत अधिक रूप से निर्भर है।

First Published - February 28, 2024 | 8:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट