facebookmetapixel
Defence Stock: हाई से 46% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदने का मौका; अब पकड़ेगा रफ़्तारDefence Stocks: ऑर्डर तो बहुत हैं, पर कमाई चुनिंदा कंपनियों की- नुवामा ने बताए पसंदीदा शेयरजर्मनी-जापान तक जाएगी भारत की ग्रीन ताकत, काकीनाडा बना केंद्र; 10 अरब डॉलर का दांवGST कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसे? ब्रोकरेज ने इन 3 FMCG stocks पर जताया भरोसाभारत के 8 ऐतिहासिक बजट: जिन्होंने देश को दिखाई नई राह₹200 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock! Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगGroww Share Price: ₹190 का लेवल करेगा टच? Q3 नतीजों के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीद लोअवैध वॉकी-टॉकी बिक्री पर CCPA सख्त; Meta, Amazon, Flipkart और Meesho पर ₹10-10 लाख का जुर्मानाElectric Two-Wheelers: जो स्टार्टअप आगे थे, अब पीछे! इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा उलटफेरIT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव में

भारत ने आयोजित की G20 ग्रुप की 100वीं बैठक

Last Updated- April 17, 2023 | 4:24 PM IST
G20 summit

भारत G20 की अपनी अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए सोमवार को इस समूह की 100वीं बैठक की मेजबानी कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय के बयान के अनुसार, अब तक, 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 41 शहरों में G20 की 100 बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता में समूह के नेताओं का शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

बयान के अनुसार, इस शिखर बैठक से पहले की तैयारियों को लेकर भारत द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के दौरान समावेशी, महत्वाकांक्षी, कार्य-उन्मुख और निर्णायक एजेंडे के लिए G20 सदस्य राष्ट्रों तथा अतिथि देशों से इसे व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। भारत ने पिछले वर्ष एक दिसंबर को G20 समूह की अध्यक्षता ग्रहण की थी और सोमवार को इस समूह की वाराणसी में मुख्य कृषि वैज्ञानिकों की बैठक आयोजित हुई। यह भारत की अध्यक्षता में समूह की 100वीं बैठक है।

इसमें कहा गया है कि सोमवार को ही गोवा में दूसरे स्वास्थ्य कार्य समूह की बैठक, हैदराबाद में डिजिटल अर्थव्यवस्था पर दूसरे कार्य समूह की बैठक और शिलांग में अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था पर नेताओं की बैठक आयोजित की जा रही है।

मंत्रालय ने बताया कि 16 नवंबर, 2022 को G20 बाली शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को G20 की अध्यक्षता सौंपी गई थी। अध्यक्षता सौंपे जाने के बाद, भारत की साल भर चलने वाली G20 अध्यक्षता 1 दिसंबर, 2022 को शुरू हुई और यह 30 नवंबर, 2023 तक जारी रहेगी।

G20 समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है। इस समूह के 19 देशों में अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, इंडोनिशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। G20 समूह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का करीब 85 प्रतिशत और वैश्विक कारोबार का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है। इस समूह में दुनिया की दो तिहाई आबादी आती है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत की G20 अध्यक्षता के दौरान व्यक्तिगत रूप से भागीदारी अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी में से एक है । इसमें अब तक 110 से अधिक राष्ट्रीयता वाले 12,300 से अधिक प्रतिनिधियों ने G20 से संबंधित बैठकों में भाग लिया है। इसमें G20 सदस्यों, 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी शामिल है।

बयान के अनुसार, भारत की अध्यक्षता के दौरान, देश भर में लगभग 60 शहरों में G20 से संबंधित 200 से अधिक बैठकों के लिए विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी की जाएगी। मंत्रालय ने बताया कि सभी 13 शेरपा निगरानी कार्य समूह, 8 वित्तीय कार्य समूह, 11 सम्पर्क समूहों आदि ने ठोस बातचीत शुरू की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी G20 अध्यक्षता के दौरान आपदा जोखिम न्यूनीकरण (DRR) पर एक नया कार्य समूह, एक नया सम्पर्क समूह ‘स्टार्टअप 20’ और एक नई पहल के रूप में मुख्य विज्ञान सलाहकार गोलमेज सम्मेलन (CSAR) का संचालन किया गया है।

बयान के अनुसार, G20 समूह की अब तक तीन मंत्रिस्तरीय बैठकें हो चुकी हैं। वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक 24-25 फरवरी को बेंगलूरु में आयोजित की गई और G20 विदेश मंत्रियों की बैठक 1-2 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित की गई। वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक 12-13 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में आयोजित की गई। दो शेरपा बैठकें उदयपुर (4-7 दिसंबर 2022) और कुमारकोम (30 मार्च – 2 अप्रैल 2023) में आयोजित की गई हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में जनवरी 2023 को आयोजित ‘वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन में 125 देशों ने भाग लिया, जिसमें 18 देश / सरकार के प्रमुख और अन्य मंत्री स्तर के प्रतिनिधि शामिल थे। भारत की G20 की अध्यक्षता का ध्येय वाक्य – ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ है। G20 लोगो को भारत के राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में डिजाइन किया गया।

First Published - April 17, 2023 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट