हुंडई मोटर्स कंपनी के अध्यक्ष चंग मौंग कू पर गबन औरर् कत्तव्य के उल्लंघन का मामला दोबारा चलाया जाएगा।
दक्षिण कोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने अभियोजक पक्ष की अपील पर यह फैसला सुनाया। कोर्ट के प्रवक्ता ओह सुक जून ने सियोल में यह जानकारी दी। 70 साल के चंग की तीन साल की सजा को एक निचली अदालत ने इस वायदे के बाद निलंबित कर दिया था कि वह 1 अरब डॉलर दान में देंगे।