facebookmetapixel
व्यापार वार्ता में भारत-अमेरिका, ईथेनॉल के लिए मक्का खरीद पर चर्चाAsia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगाबीईई ने जारी किए नए CAFE मानक, अप्रैल 2027 से लागू होंगे नियम

एशियाई देशों की वृद्धि इस साल धीमी पड़कर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमानः वर्ल्ड बैंक

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि एशिया की अर्थव्यवस्थाएं महामारी-पूर्व की तुलना में अधिक धीमी गति से बढ़ रही हैं लेकिन यह रफ्तार भी दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक है।

Last Updated- April 01, 2024 | 5:04 PM IST
World Bank's suggestion to India to reconsider joining RCEP is flawed: GTRI World Bank का भारत को RCEP में शामिल होने पर पुनर्विचार करने का सुझाव त्रुटिपूर्ण: GTRI

वर्ल्ड बैंक ने सोमवार को कहा कि एशियाई अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर पिछले साल के 5.1 प्रतिशत की तुलना में धीमी पड़कर वर्ष 2024 में 4.5 प्रतिशत ही रहने का अनुमान है। वर्ल्ड बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि एशियाई देशों की अर्थव्यवस्थाएं इस साल उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं जितना वे कर सकती थीं।

रिपोर्ट कहती है कि कर्ज, व्यापार बाधाएं और नीतिगत अनिश्चितताएं इस क्षेत्र की आर्थिक गतिशीलता को कमजोर कर रही हैं और सरकारों को कमजोर सामाजिक सुरक्षा जाल और शिक्षा में कम निवेश जैसी दीर्घकालिक समस्याओं के समाधान के लिए अपने प्रयास बढ़ाने की जरूरत है।

वर्ल्ड बैंक ने कहा कि एशिया की अर्थव्यवस्थाएं महामारी-पूर्व की तुलना में अधिक धीमी गति से बढ़ रही हैं लेकिन यह रफ्तार भी दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में अधिक है। इस साल वस्तुओं एवं सेवाओं का व्यापार 2.3 प्रतिशत बढ़ने के अनुमान और केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी इसमें मदद मिलेगी।

Also read: India-China Trade: भारत और चीन के व्यापारिक आंकड़ों में बढ़ रहा फर्क, डेटा में पाई जा रही खामियां

वर्ल्ड बैंक के पूर्व एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र के मुख्य अर्थशास्त्री आदित्य मट्टू ने संवाददाताओं से ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘‘यह रिपोर्ट दर्शाती है कि यह क्षेत्र दुनिया के बाकी हिस्सों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन यह इसकी अपनी क्षमता से थोड़ा कम है।’’

मट्टू ने कहा कि इस कमतर प्रदर्शन की एक बड़ी वजह यह है कि एशियाई देशों की अग्रणी कंपनियां वह भूमिका नहीं निभा रही हैं जो उन्हें निभानी चाहिए। इसके अलावा चीन की अर्थव्यवस्था की सुस्त रफ्तार भी एक जोखिम पैदा कर रही है।

First Published - April 1, 2024 | 5:04 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट