facebookmetapixel
IT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई परदो दशक बाद भारत-EU फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर मुहर, 136 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को मिलेगी रफ्तारBond Market: बजट से पहले बॉन्ड बाजार पर खतरे के बादल, ₹30 लाख करोड़ की सप्लाई का डरSwiggy के Q3 नतीजों से पहले बढ़ा सस्पेंस, कमाई उछलेगी या घाटा और गहराएगा? जानें ब्रोकरेज क्या बोलेDividend Stock: 10 साल में 1900% उछला शेयर, अब ₹22 का डिविडेंड भी देगी ये IT कंपनीStocks to Watch Today: एक्सिस बैंक से लेकर IndusInd Bank और BPCL तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Update: गिरावट के बाद बाजार की वापसी, सेंसेक्स 250 अंक चढ़ा; निफ्टी 25100 के पारडर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी

PEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?

हाई वैल्यूएशन के बावजूद स्मॉल और मिडकैप शेयर कमाई की रफ्तार के दम पर निवेशकों को लुभा रहे हैं, लेकिन उतार-चढ़ाव का जोखिम बरकरार है।

Last Updated- November 17, 2025 | 8:52 AM IST
Smallcap funds

छोटे और मझोले शेयर (SMID) हाल में निफ्टी 50 से कमजोर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी वैल्यूएशन अभी भी ज्यादा दिख रही है। निफ्टी 50 इंडेक्स फिलहाल अपनी अनुमानित अगले 12 महीनों की कमाई के मुकाबले लगभग 21 गुना (21x P/E) पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 दोनों करीब 28 गुना पर हैं। लेकिन अगर इन शेयरों को कमाई की बढ़त से जोड़कर देखा जाए, यानी P/E-to-Growth (PEG) अनुपात के आधार पर, तो तस्वीर अलग नजर आती है।

गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, निफ्टी स्मॉलकैप 100 का PEG 1.3x, निफ्टी मिडकैप 100 का 1.1x, जबकि निफ्टी 50 का 1.5x है। यानी कमाई की रफ्तार के हिसाब से छोटे और मझोले शेयर ज्यादा महंगे नहीं हैं।

भारत अब भी महंगा बाजार, लेकिन ग्रोथ के हिसाब से जायज

गोल्डमैन सैक्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “भारत का बाजार लंबे समय से महंगा माना जाता रहा है। अभी यह लगभग 23 गुना फॉरवर्ड अर्निंग्स पर है। जो उभरते बाजारों (Emerging Markets) में सबसे ऊंचा है। अगले दो साल में हम इसमें 5% की ‘डिरेटिंग’ (कीमतों में गिरावट) की उम्मीद करते हैं, जबकि बुरे हालात में यह 9% तक हो सकती है।”

उन्होंने यह भी कहा, “हालांकि छोटे और मझोले शेयर बड़े शेयरों से महंगे लगते हैं, लेकिन PEG अनुपात के हिसाब से ये ज्यादा तर्कसंगत दिखते हैं, क्योंकि इनसे बेहतर कमाई की उम्मीद है।”

यह भी पढ़ें | Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में तेजी; सोमवार को चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?

SMID शेयरों में कमाई की तेजी, लेकिन उतार-चढ़ाव भी ज्यादा

अम्बिट कैपिटल की हाल की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले तीन सालों में लार्ज, मझोले और छोटे शेयरों की सालाना औसत कमाई वृद्धि दर (CAGR) क्रमशः 14%, 24% और 25% रही है। यह बताता है कि छोटे और मझोले शेयरों में कमाई की रफ्तार तेज रही है। हालांकि, अम्बिट का अनुमान है कि 2025-26 में निफ्टी स्मॉलकैप की कमाई घट सकती है, जो पिछले पांच साल में पहली बार होगा।

बहरहाल, विश्लेषकों का कहना है कि स्मॉलकैप और मिडकैप (SMID) शेयरों में निवेश से अक्सर बड़े और आकर्षक मुनाफे मिल सकते हैं। लेकिन इनके मुनाफे में तेज उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलता है।

First Published - November 17, 2025 | 8:52 AM IST

संबंधित पोस्ट