जर्मनी की अर्थव्यवस्था में 2022 की चौथी तिमाही में 0.2 फीसदी की गिरावट आई है। जर्मनी के संघीय सांख्यिकी कार्यालय ने सोमवार को तिमाही आंकड़े जारी करते हुए कहा कि यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से कहीं खराब रहा है।
सांख्यिकी कार्यालय ने कहा कि जर्मनी का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) उपभोक्ता खर्च में कमी के कारण वर्ष 2021 की पहली तिमाही के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर सिमट गया। तीसरी तिमाही में जर्मनी की वृद्धि दर 0.5 फीसदी और दूसरी तिमाही में 0.1 फीसदी रही थी।
सांख्यिकी कार्यालय ने जनवरी के मध्य में दिसंबर के पूरे आर्थिक आंकड़े आने से पहले कहा था कि अर्थव्यवस्था चौथी तिमाही में स्थिर हो गई है। सोमवार को चौथी तिमाही के आंकड़े आने के बाद जर्मनी को पूरे साल के लिए अपनी वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 1.8 फीसदी करना पड़ा है। पहले अर्थव्यवस्था के 1.9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।