facebookmetapixel
Republic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार2026 में भारत की नजरें पांच अहम आर्थिक और वैश्विक घटनाओं पर टिकीं रहेंगीEditorial: बदलती वैश्विक परिस्थितियों में भारत का गणराज्य और तेज आर्थिक सुधारों की राहडॉलर के दबदबे को चुनौती देती चीन की मुद्रा रणनीति, भारत के लिए छिपे हैं बड़े सबकपेंशन फंड को आधुनिक बनाने की पहल: NPS निवेश ढांचे में बदलाव की तैयारी, PFRDA ने बनाई समितिईंधन लागत पास-थ्रू और सुधारों से बदली तस्वीर, दशक भर बाद बिजली वितरण कंपनियां मुनाफे में लौटीं

Delhi Earthquake: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता का भूंकप, उत्तर भारत समेत दिल्ली भी कांपी

पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

Last Updated- January 11, 2024 | 3:42 PM IST
Earthquake Today

Earthquake in Afghanistan: उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और यह इतना शक्तिशाली था कि पाकिस्तान के कई इलाकों में भी इसका तगड़ा असर दिखा।

डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और इसके आसपास के इलाकों और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।

भूकंप की तीव्रता को मांपने वाले यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.4 थी जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के जुर्म से 44 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में था।

दिल्ली-एनसीआर में कई लोगों ने महसूस किये झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान के अनुसार, भारतीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 50 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।

First Published - January 11, 2024 | 3:29 PM IST

संबंधित पोस्ट