facebookmetapixel
Chhoti SIPs: ₹250 वाली ‘छोटी SIP’ की पहचान शुरू, KFin Technologies ने दूर की तकनीकी रुकावटेंSilver Price Outlook: क्या चांदी $62 तक जा सकती है? पूरी कहानीविदेशी निवेशकों के लिए खुशखबरी, SEBI लाएगा डिजिटल FPI रजिस्ट्रेशन सिस्टम!Large Cap Funds: स्टेबल रिटर्न चाहिए? पोर्टफोलियो का 30–70% हिस्सा लार्ज-कैप फंड्स में लगाएंइंफ्रा, कने​क्टिविटी, मजबूत कानून-व्यवस्था ने यूपी में टूरिज्म को दी नई ऊंचाई, BS समृद्धि में बोले पर्यटन मंत्रीNFO Alert: केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने उतारा नेक्स्टजेन कंजम्पशन फंड, क्या है इसमें खास?PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: 9 करोड़ किसानों को मिले 18,000 करोड़ रुपयेयूपी में एयरपोर्ट की तर्ज पर बनेंगे 23 बस अड्डे, दौड़ेंगी 25000 बसें: BS समृद्धि में बोले परिवहन मंत्रीRailway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Dawood Ibrahim कराची के अस्पताल में एडमिट, सोशल मीडिया पर जहर दिए जाने का दावा!

मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में उसके रिश्तेदारों अलीशाह पारकर और साजिद वागले से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

Last Updated- December 18, 2023 | 11:05 AM IST
Dawood Ibrahim admitted to Karachi hospital, claims of being poisoned on social media

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर आज सोशल मीडिया पर पर चर्चाएं काफी तेज हैं। दावा किया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम को जहर दिया गया है। इसके बाद उसे कराची के अस्पताल में एडमिट किया गया है। दाऊद की हालात गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि सोशल मीडिया पर दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने के दावे की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

दाऊद को दो दिन पहले अस्पताल में एडमिट किया गया

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दाऊद गैंग के एक पूर्व सदस्य ने बताया कि दाऊद इब्राहिम को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल के अंदर कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। जिस फ्लोर पर दाऊद का इलाज चल रहा है, वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। सिर्फ टॉप अधिकारियों और परिवार के करीबी लोग ही वहां जा सकते हैं।

मुंबई पुलिस अंडरवर्ल्ड डॉन के अस्पताल में भर्ती होने के बारे में उसके रिश्तेदारों अलीशाह पारकर और साजिद वागले से अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।

Also read: पाकिस्तान में आम नागरिकों के खिलाफ सैन्य अदालतें भी चला सकेंगी मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट ने दी अनुमति

पाकिस्तान के कराची में रहता हैं दाऊद इब्राहिम

जनवरी में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर (Haseena Parker) के बेटे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बताया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दूसरी शादी करने के बाद कराची में रहता है।

NIA ने दाऊद इब्राहिम के खिलाफ अपने आरोप पत्र में कहा कि वह और उसके शीर्ष सहयोगी पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे को नियंत्रित करते हैं।

1993 मुंबई धमाकों का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम कथित तौर पर दशकों से पाकिस्तान में है। इन विनाशकारी बम विस्फोटों में 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।

भारतीय अधिकारी अक्सर कहते रहे हैं कि उनका मानना है कि इब्राहिम कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है। लेकिन पाकिस्तान अक्सर अपने देश में उसकी मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

First Published - December 18, 2023 | 11:05 AM IST

संबंधित पोस्ट