facebookmetapixel
MCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!

चीन ने अलीबाबा की दो कंपनियों में खरीदी हिस्सेदारी

चीन की सरकार ऑनलाइन सामग्री पर नियंत्रण करना चाहती है

Last Updated- January 13, 2023 | 11:41 PM IST
Alibaba

चीन ने तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड की दो स्थानीय इकाइयों में अल्पांश हिस्सेदारी खरीद ली है। चीन की सरकार अपने देश में ऑनलाइन सामग्री पर नियंत्रण और कसना चाहती है। इसी रणनीति के तहत उसने अलीबाबा की दो इकाइयों में हिस्सेदारी खरीदी है।

चीन की सरकार पिछले पांच वर्षों से निजी ऑनलाइन मीडिया और कंटेंट कंपनियों में हिस्सेदारी (गोल्डन शेयर) खरीद रही है। हाल के वर्षों में उसने प्रयास और तेज कर दिया है। पिछले चार महीने में अलीबाबा की इकाइयों में शेयरों की खरीदारी पहली बार सबके सामने आई है। चीन सरकार पिछले दो वर्षों से देश में तकनीकी कंपनियों पर नकेल कस रही है और अलीबाबा पर उसकी खास नजर रही है। गोल्डन शेयर कंपनी की 1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर होता है। सरकार समर्थित फंड या कंपनियां ये गोल्डन शेयर खरीदते हैं और इनके बदले उन्हें संबंधित कंपनी के निदेशक मंडल में जगह मिलती है या अहम कारोबारी निर्णयों में वे वीटो का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंकड़ों के अनुसार पिछले साल सितंबर में चीन की सरकार के नियंत्रण वाले झेजियांग मीडिया ग्रुप ने अलीबाबा की यूकु फिल्म एवं टेलीविजन इकाई में 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। यह इकाई चीन के शांघाई शहर में है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक झेजियांग मीडिया ग्रुप ने अपनी एक सहायक इकाई के महाप्रबंधक जिन जुन को अलीबाबा की इस इकाई के निदेशक मंडल में नियुक्त किया था।

कारोबार के पंजीयन से जुड़ी जानकारी बताती है कि दिसंबर में वांगतोउसुईचेंग ने अलीबाबा समूह की कंपनी गुआंगझू लूच्याओ में 1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली थी। गुआंगझू लूच्याओ ‘शोध’ एवं ‘प्रयोग’ पर काम करती है। वांगतोउसुईचेंग चाइना इंटरनेट इन्वेस्टमेंट फंड (सीआईआईएफ) के तहत काम करती है। सीआईआईएफ का गठन साइबरस्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना द्वारा किया गया है।

फाइनैंशियल टाइम्स ने सबसे पहले वांतोउसुईचेंग के संबंध में खबर प्रकाशित की थी। खबर में कहा गया कि चीन की सरकार अलीबाबा की वीडियो स्ट्रीमिंग यूनिट यूकु और वेब ब्राउजर यूसीवेब में कंटेंट पर नियंत्रण करना चाहती है और इसी मकसद से यह हिस्सेदारी खरीदी गई है। अलीबाबा ने इस बारे में सवालों का जवाब नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: Larsen & Toubro का हरित अमोनिया परियोजनाओं के लिए H2Carrier के साथ करार

फाइनैंशियल टाइम्स में अज्ञात सूत्रों के हवाले से यह खबर भी प्रकाशित हुई थी कि गेमिंग कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स में भी गोल्डन शेयर खरीदने के लिए बातचीत चल रही है। टेनसेंट ने इस खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। जिन दूसरी कंपनियों के साथ गोल्डन शेयर खरीदने से जुड़े समझौते हुए हैं, उनमें फुल ट्रक अलायंस कंपनी और टिकटॉक की मालिक बाइट डांस की सहायक इकाई, कुआईशू टेक्नोलॉजी तथा वेइबो शामिल हैं। गोल्डन शेयर खरीदना कंपनियों के लिए उस समय फायदेमंद हो सकता है, जब वे ऑनलाइन समाचार देने और ऑनलाइन विजुअल एवं ऑडियो कार्यक्रम के लिए लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास करते हैं।

First Published - January 13, 2023 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट