इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी Larsen & Toubro (L&T) ने हरित अमोनिया परियोजनाओं को विकसित करने के लिए नॉर्वे की H2Carrier (H2C) के साथ शुरूआती समझौता किया है। जल क्षेत्रों में लगने वाली इन परियोजनाओं से उत्पादित हरित अमोनिया का उपयोग औद्योगिक क्षेत्रों में किया जाएगा।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘इस समझौता ज्ञापन के तहत, L&T परियोजनाओं को विकसित करने के लिए इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, स्थापना और परिचालन में H2C के साथ सहयोग करेगी।’
L&T में पूर्णकालिक निदेशक और वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष (ऊर्जा) सुब्रमण्यम शर्मा ने कहा, ‘शुद्ध शून्य कार्बन लक्ष्यों को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने के लिए नये सोच और समाधानों की तत्काल आवश्यकता है। इस संबंध में H2Carrier के साथ हमारा संबंध बेहद उपयुक्त है।’