facebookmetapixel
छोटी कारों की बिक्री में उछाल, मारुति ने बदल सकती है रणनीतिMphasis Q2 Results: AI रणनीति से मजबूत नतीजे, दूसरी तिमाही मुनाफा 10.8% बढ़ाACC का तिमाही परिणाम दमदार, दूसरी तिमाही में 1,119 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभVedanta को दूसरी तिमाही में झटका, शुद्ध लाभ 1,798 करोड़ रुपये पर सिमटाचेन्नई में अगली पीढ़ी का इंजन बनाएगी फोर्ड, 2029 से शुरू होगा उत्पादनBFSI Insight Summit 2025: जिम्मेदार टेक्नोलॉजी, मजबूत बाजार और निवेश में संतुलन पर जोरगुणवत्ता से भरी वृद्धि के दौर में आ रहा ब्रोकिंग: शीर्ष अधिकारीनिचले स्तर पर भारतीय बाजार, बनाए रखें निवेश: मार्केट एक्सपर्ट्सइक्विटी सबसे दीर्घावधि ऐसेट क्लास, इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण की जरूरत : देसाईबाजार अब संतुलित दौर में, निवेशकों को जल्दबाजी से बचना चाहिए; BFSI समिट में बोले शीर्ष फंड मैनेजर

कनाडा ने अचानक बंद किया लोकप्रिय स्टूडेंट वीजा प्रोग्राम, भारत समेत 14 देशों के लाखों छात्रों को लगा बड़ा झटका

स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को 2018 में योग्य पोस्ट-सेकेंडरी छात्रों के लिए तेज प्रोसेसिंग प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।

Last Updated- November 10, 2024 | 4:20 PM IST
Canada updates US travel advisory

Canada ends popular student visa programme: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए लोकप्रिय स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) योजना को समाप्त कर दिया है। इस योजना की मदद से भारत सहित 14 देशों के छात्रों को कनाडा में पढ़ाई करने के लिए स्टडी परमिट बहुत ही कम समय में मिल जाता था।

भारत सहित 14 देशों के लाखों छात्रों को लगा झटका

कनाडाई सरकार का यह कदम उन लाखों छात्रों को प्रभावित कर सकता है जो कनाडा में पढ़ाई की योजना बना रहे थे। स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) एक लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय छात्र प्रोग्राम था, जो भारत, चीन, पाकिस्तान, ब्राजील, सेनेगल सहित 14 अन्य देशों के छात्रों पर लागू होता था। इस प्रोग्राम को 8 नवंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे अचानक समाप्त कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त, नाइजीरियाई छात्रों के लिए नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस (NSE) प्रोग्राम को भी समाप्त कर दिया गया है। हालांकि, डेडलाइन से पहले प्राप्त आवेदनों को SDS और NSE के तहत प्रोसेस किया जाएगा।

कनाडाई सरकार ने अचानक से समाप्त की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम प्रोग्राम

शुक्रवार को SDS की समाप्ति की घोषणा करते हुए, कनाडा के इमिग्रेशन, रिफ्यूजीज़ एंड सिटीजनशिप (IRCC) के एक बयान में कहा, “कनाडा का उद्देश्य प्रोग्राम की प्रामाणिकता को मजबूत करना, छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और सभी छात्रों को निष्पक्ष और समान पहुंच प्रदान करना है, साथ ही उन्हें एक सकारात्मक शैक्षणिक अनुभव देना है। इस प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए, स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS)… आज दोपहर 2 बजे समाप्त हो गया”

कनाडाई सरकार ने कहा है कि वह सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्टडी परमिट के आवेदन प्रक्रिया में समान और निष्पक्ष पहुंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Also read: भारत के रास्ते यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल, भारत यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना

अब छात्रों को सामान्य स्टडी परमिट प्रक्रियाओं से गुजरना होगा

इस फैसले के बाद, कनाडा में पढ़ाई करने की योजना बना रहे छात्रों को अब कनाडा के सामान्य स्टडी परमिट प्रक्रियाओं से गुजरना होगा, जिसमें प्रांतीय अटेस्टेशन लेटर (PAL) या क्षेत्रीय अटेस्टेशन लेटर (TAL) की आवश्यकता होगी, ताकि वे देश के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों (DLIs) में अध्ययन कर सकें।

क्या है स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) योजना

स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को 2018 में योग्य पोस्ट-सेकेंडरी छात्रों के लिए तेज प्रोसेसिंग प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। बाद में SDS को एंटीगुआ और बारबुडा, ब्राजील, चीन, कोलंबिया, कोस्टा रिका, भारत, मोरक्को, पाकिस्तान, पेरू, फिलीपींस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो और वियतनाम के कानूनी निवासियों के लिए खोला गया।

SDS योजना के तहत, छात्र केवल 20 कार्य दिवसों में स्टडी परमिट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि मानक मार्ग के तहत प्रोसेसिंग समय अक्सर भारतीय आवेदकों के लिए लगभग आठ सप्ताह तक बढ़ जाता है।

गौरतलब है कि यह कदम कनाडा और भारत के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच उठाया गया है।

First Published - November 10, 2024 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट