facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने चुनाव से पहले नीतिगत दर को 5.25 प्रतिशत पर कायम रखा

बैंक ऑफ इंग्लैंड का यह निर्णय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगुवाई वाली सरकार को चुनावी मौसम में नागवार गुजर सकता है।

Last Updated- June 20, 2024 | 6:07 PM IST
बैंक ऑफ इंग्लैंड ने चुनाव से पहले नीतिगत दर को 5.25 प्रतिशत पर कायम रखा, Bank of England kept the policy rate at 5.25 percent before the elections

ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक ने खुदरा मुद्रास्फीति में कमी आने के बावजूद मुख्य ब्याज दर गुरुवार को 16 साल के उच्चतम स्तर 5.25 प्रतिशत पर बरकरार रखी। इससे सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की चुनावी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बयान में कहा कि नौ-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत ब्याज दर को 5.25 प्रतिशत पर कायम रखने का फैसला किया। समिति के कुछ सदस्य ब्याज दर में कटौती के पक्ष में नहीं थे। दरअसल यह संभावना जताई जा रही थी कि खुदरा मुद्रास्फीति के दो प्रतिशत के लक्ष्य के करीब आ जाने से ब्रिटिश केंद्रीय बैंक इस बार ब्याज दर में थोड़ी कटौती कर सकता है।

लेकिन मौद्रिक नीति समिति के कुछ सदस्यों का कहना था कि कुछ अंतर्निहित उपायों के उच्चस्तर पर बने रहने से ब्याज दरों में बहुत जल्दी कटौती मुद्रास्फीति को और बढ़ा सकती है। हालांकि, बैंक ऑफ इंग्लैंड का यह निर्णय प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की अगुवाई वाली सरकार को चुनावी मौसम में नागवार गुजर सकता है। चार जुलाई को होने वाले आम चुनाव में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दे भी प्रमुखता से उभरकर सामने आ रहे हैं।

Also read: Swiss Bank में भारतीयों का जमा धन 70 प्रतिशत घटा, चार साल के निचले स्तर 9,771 करोड़ रुपये पर पहुंचा

ब्रिटेन में नीतिगत ब्याज दर 16 वर्षों के उच्चस्तर पर बनी हुई है। दो साल पहले रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद ब्रिटेन में मुद्रास्फीति कई दशक के उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। उस पर काबू पाने के लिए केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में क्रमिक रूप से बढ़ोतरी की थी।

First Published - June 20, 2024 | 6:07 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट