facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

एटम होगा इंटेल का नया माइक्रोप्रोसेसर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

सेमीकंडक्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन ने एटम नाम की कम क्षमता का माइक्रोप्रोसेसर तैयार किया है। कंप्यूटर का दिमाग समझे जानेवाले माइक्रोप्रोसेसर की इस श्रेणी का यह नया उत्पाद है।
    छोटी सी जेब में समा सकने वाले इंटरनेट कनेक्टेड उपकरण के बाजार को कंपनी बड़े बाजार के तौर पर देखती है। इन उपकरण को आजकल नेटबुक नाम दिया गया हैे। वास्तव में यह कम लागत का पर्सनल कंप्यूटर ही है जिसकी कीमत 10,000 रुपए के आसपास बैठती है। इंटेल के मुताबिक यह प्रोसेसर छोटे उपकरण और ऊर्जा की न्यून खपत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसका आकार बहुत ही छोटा है जो 25 वर्ग मिमी का है। यह इंटेल के दूसरे ब्रांड कोर, कोर-2, सेलरॉन और जियॉन की ही एक कड़ी है।
    इस चिप का कूट नाम पहले सिल्वरथॉर्न और डायमंडविले था, जो 45 नैनोमीटर चिप निर्माण तकनीक से बनाया गया है। इसे इस वर्ष के मध्य तक बाजार में लाँच किए जाने की संभावना है। मार्केट रिसर्च फर्म इनसाइट 64 के नैथन ब्रुकवुड के अनुसार यह दोनों ही चिप सस्ते चिप का नमूना है। एटम 1995 में लांच किए गए पेंटियम प्रो के बाद डिजाइन किया हुआ पहला नया प्रोसेसर है। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह विशेष रूप से मोबाइल इंटरनेट को ध्यान में रखते हुए इंटेल सेंट्रीनो एटम प्रोसेसर को तैयार कर रही है। इसका कूट नाम पहले मेनलो रहा है। इंटेल सेंट्रीनो एटम और इंटेल एटम दोनों में ही कम क्षमता की एकीकृत चिप और एक वायरलेस रेडियो है। ये दोनों ही पतले और हल्के हैं। इंटेल के मुख्य बिक्री और विपणन अधिकारी सीन मैलोनी के अनुसार एटम डिजाइन के लिहाज से बड़ा और मौलिक परिवर्तन है। इसमें पर्याप्त क्षमता तो है ही इंटरनेट उपयोग करने के लिहाज से भी काफी असरदार है। हमें पूरा विश्वास है कि यह उद्योग जगत में नया परिवर्तन ला सकेगा।



 

First Published - March 3, 2008 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट