facebookmetapixel
मार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदीविदेशी म्युचुअल फंड में निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी, अगस्त में 500 करोड़ का निवेशफेडरल रिजर्व स्वतंत्र है, लेकिन क्या ट्रंप की रेट कट की मांग पर बाजार की राय सही साबित होगी?Editorial: भारत-अमेरिका वार्ता जारी, 50% टैरिफ पर सस्पेंस बरकरारबैंकों में भरोसे की नई शुरुआत: बिना दावे वाली रकम लौटाने की कवायद तेजShare Market: फेड रेट कट की उम्मीद से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान के साथ बंदभारत पर 100% टैरिफ क्यों नहीं लगा पाए ट्रंप?₹76 हजार करोड़ की लागत से बन रहा वधावन बंदरगाह बनेगा दुनिया का टॉप 10 डीप-सी पोर्ट, 2028 तक होगा तैयारGold ETF पर निवेशक लट्टू! अगस्त में इनफ्लो 74.36% उछलकर ₹2,190 करोड़ पर पहुंचा

एटम होगा इंटेल का नया माइक्रोप्रोसेसर

Last Updated- December 05, 2022 | 4:26 PM IST

सेमीकंडक्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन ने एटम नाम की कम क्षमता का माइक्रोप्रोसेसर तैयार किया है। कंप्यूटर का दिमाग समझे जानेवाले माइक्रोप्रोसेसर की इस श्रेणी का यह नया उत्पाद है।
    छोटी सी जेब में समा सकने वाले इंटरनेट कनेक्टेड उपकरण के बाजार को कंपनी बड़े बाजार के तौर पर देखती है। इन उपकरण को आजकल नेटबुक नाम दिया गया हैे। वास्तव में यह कम लागत का पर्सनल कंप्यूटर ही है जिसकी कीमत 10,000 रुपए के आसपास बैठती है। इंटेल के मुताबिक यह प्रोसेसर छोटे उपकरण और ऊर्जा की न्यून खपत को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसका आकार बहुत ही छोटा है जो 25 वर्ग मिमी का है। यह इंटेल के दूसरे ब्रांड कोर, कोर-2, सेलरॉन और जियॉन की ही एक कड़ी है।
    इस चिप का कूट नाम पहले सिल्वरथॉर्न और डायमंडविले था, जो 45 नैनोमीटर चिप निर्माण तकनीक से बनाया गया है। इसे इस वर्ष के मध्य तक बाजार में लाँच किए जाने की संभावना है। मार्केट रिसर्च फर्म इनसाइट 64 के नैथन ब्रुकवुड के अनुसार यह दोनों ही चिप सस्ते चिप का नमूना है। एटम 1995 में लांच किए गए पेंटियम प्रो के बाद डिजाइन किया हुआ पहला नया प्रोसेसर है। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह विशेष रूप से मोबाइल इंटरनेट को ध्यान में रखते हुए इंटेल सेंट्रीनो एटम प्रोसेसर को तैयार कर रही है। इसका कूट नाम पहले मेनलो रहा है। इंटेल सेंट्रीनो एटम और इंटेल एटम दोनों में ही कम क्षमता की एकीकृत चिप और एक वायरलेस रेडियो है। ये दोनों ही पतले और हल्के हैं। इंटेल के मुख्य बिक्री और विपणन अधिकारी सीन मैलोनी के अनुसार एटम डिजाइन के लिहाज से बड़ा और मौलिक परिवर्तन है। इसमें पर्याप्त क्षमता तो है ही इंटरनेट उपयोग करने के लिहाज से भी काफी असरदार है। हमें पूरा विश्वास है कि यह उद्योग जगत में नया परिवर्तन ला सकेगा।



 

First Published - March 3, 2008 | 8:12 PM IST

संबंधित पोस्ट