facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Covishield Row: साइड इफेक्ट पर मचे बवाल के बीच AstraZeneca का बड़ा फैसला, वापस लेगी कोविड-19 वैक्सीन

AstraZeneca withdraws its Covid-19 vaccine: वैक्सीन वापस लेने के लिए कंपनी का आवेदन 5 मार्च को किया गया था और 7 मई को प्रभावी हुआ।

Last Updated- May 08, 2024 | 9:48 AM IST
साइड इफेक्ट पर मचे बवाल के बीच AstraZeneca का बड़ा फैसला, वापस लेगी कोविड-19 वैक्सीन, AstraZeneca withdraws its Covid-19 vaccine, cites 'surplus availability'
AstraZeneca Vaccine (Source/Unsplash)

Covishield Row: महामारी के बाद से “उपलब्ध अपडेटेड टीकों के ज्यादा वॉल्यूम” के कारण एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) ने दुनिया भर में अपने कोविड-19 वैक्सीन को वापस लेने की पहल शुरू की है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कहा, “चूंकि कई प्रकार के कोविड-19 टीके विकसित किए गए हैं, इसलिए उपलब्ध अपडेटेड टीकों का वॉल्यूम अधिक है।” इससे वैक्सजेवरिया (Vaxzevria) की मांग में गिरावट आई है, जिसका अब निर्माण या आपूर्ति नहीं की जा रही है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह यूरोप के भीतर वैक्सीन वैक्सजेवरिया के विपणन प्राधिकरणों (marketing authorizations) को वापस लेने के लिए पहल करेगी।

ब्रिटिश हाईकोर्ट में AstraZeneca ने माना साइड इफेक्ट का खतरा

हाल ही में, फार्मास्युटिकल दिग्गज एस्‍ट्रेजेनेका ने ब्रिटिश हाईकोर्ट में स्वीकार किया कि “बहुत ही दुर्लभ मामलों” में, उसकी वैक्सीन ब्‍लड क्‍लोटिंग (थ्रोम्बोसाइटोपेनिया सिंड्रोम) का कारण बन सकती है, जिससे दुनियाभर में इस वैक्सीन को लगवाने वाले लोगों के मन में एक डर पैदा हो गया है।

एस्ट्राजेनेका वैक्सजेवरिया वैक्सीन, जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) द्वारा भी निर्मित किया गया था। भारत में इस वैक्सीन की मार्केटिंग कोविशील्ड (Covishield) के नाम से की गई थी।

Also read: परियोजना के लिए 1 से 2% ही प्रोविजन चाहते हैं बैंक, RBI से करेंगे समीक्षा करने का अनुरोध

कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों की जांच के लिए चिकित्सा विशेषज्ञ पैनल बनाने की उठी मांग

पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में एक अपील दायर की गई थी जिसमें कोविशील्ड वैक्सीन के दुष्प्रभावों की जांच के लिए एक चिकित्सा विशेषज्ञ पैनल बनाने का निर्देश जारी करने की मांग की गई थी। वकील विशाल तिवारी ने कहा कि भारत में कोविशील्ड की 175 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

यह याचिका वकील विशाल तिवारी द्वारा दायर की गई थी, जिन्होंने अदालत से उन नागरिकों के लिए वैक्सीन क्षति भुगतान प्रणाली (vaccine damage payment system) स्थापित करने के लिए केंद्र को निर्देश जारी करने का भी आग्रह किया था जो महामारी के दौरान टीकाकरण अभियान के परिणामस्वरूप गंभीर रूप से अक्षम (disabled) हो गए थे।

कोविड-19 वैक्सीन की बिक्री में आई गिरावट

टेलीग्राफ के अनुसार, वैक्सीन वापस लेने के लिए कंपनी का आवेदन 5 मार्च को किया गया था और 7 मई को प्रभावी हुआ।

लंदन में लिस्टेड एस्ट्राजेनेका ने पिछले साल कई सौदों के माध्यम से रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस के टीके (respiratory syncytial virus vaccines) और मोटापे की दवाओं में आगे बढ़ना शुरू कर दिया था, क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन की बिक्री में गिरावट के कारण कंपनी की ग्रोथ धीमी पड़ गई थी।

First Published - May 8, 2024 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट