facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

THE इम्पैक्ट रैंकिंग 2023 में कोयम्बटूर का अमृता विश्व विद्यापीठम भारत में पहला स्थान

Last Updated- June 01, 2023 | 7:51 PM IST
Amrita Vishwa Vidyapeetham in Coimbatore tops university Impact Rankings 2023 for India
BS

कोयम्बटूर में अमृता विश्व विद्यापीठम गुरुवार को जारी ‘टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग 2023’ में भारत के लिए सर्वोच्च स्थान रखने वाले विश्वविद्यालय के रूप में सामने आया है। यह बड़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने वाले संस्थानों के मामले में दुनिया में 52वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में वेस्टर्न सिडनी विश्वविद्यालय, ब्रिटेन में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और कनाडा में क्वींस विश्वविद्यालय, तमिलनाडु के कोयम्बटूर में अमृता विश्व विद्यापीठम संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को पूरा करने की दिशा में अपने प्रयासों के लिए शीर्ष स्थान पर हैं।

शीर्ष 300 में अन्य भारतीय विश्वविद्यालयों में पंजाब में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय शामिल हैं, जिन्हें 101 और 200 के बीच स्थान दिया गया है; हिमाचल प्रदेश में शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय को 101 और 200 के बीच की रैंक दी गई और ओडिशा में केआईआईटी विश्वविद्यालय को 201 और 300 के बीच की रैंक दी गई है। टीएचई के अधिकारी फिल बैटी ने कहा, ‘‘यह देखना बहुत अच्छा है कि भारतीय विश्वविद्यालय कितना अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ ‘टाइम्स हायर एजुकेशन इंपैक्ट रैंकिंग’ को अब पांच वर्ष हो गये हैं और खुद को दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण विश्वविद्यालय रैंकिंग में से एक के रूप में स्थापित कर रही है।’’

व्यक्तिगत एसडीजी के लिए, भारत एसडीजी पांच – लैंगिक समानता – के लिए शीर्ष पर दिखाई देता है, जिसमें मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी चौथे स्थान पर है। भारत में एसडीजी 7- सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा- में शीर्ष 100 में सबसे अधिक विश्वविद्यालय हैं। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी छठे स्थान पर स्थान पर है, सविता चिकित्सा एवं तकनीकी विज्ञान संस्थान 18वें स्थान पर है, चितकारा विश्वविद्यालय संयुक्त 40वें स्थान पर, शूलिनी जैव प्रौद्योगिकी और प्रबंधन विज्ञान विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से 43वें और लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय 77वें स्थान पर है।

टीएचई विश्लेषण के अनुसार, भारत एसडीजी 4 – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा- के लिए भी आगे है। अमृता विश्व विद्यापीठम नौवें स्थान और मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी 25वें स्थान पर है। भारत के तीन विश्वविद्यालय एसडीजी 3- बेहतर स्वास्थ्य- के लिए शीर्ष 100 में शामिल हैं। जेएसएस उच्च शिक्षा एवं अनुसन्धान अकादमी संयुक्त रूप से 16वें स्थान पर है, अमृता विश्व विद्यापीठम 23वें स्थान पर है और श्री रामचंद्र उच्च शिक्षा और अनुसंधान संस्थान संयुक्त रूप से 83वें स्थान पर है।

First Published - June 1, 2023 | 7:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट