उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | फाइल फोटो
छोटे व मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने और उन्हें सहूलियतें देने के लिए योगी सरकार प्रदेश के 11 जिलों में MSME औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना करेगी। औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश की उद्यमिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए MSME एस्टेट्स की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर प्रदेश के 11 जिलों में 15 नए औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
इसके लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग ने खाका किया तैयार किया है जिसके अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैले इन एस्टेट्स की कुल 764.31 एकड़ क्षेत्र में स्थापना की जाएगी। यहां 872 भूखंड निवेशकों के लिए अपना उद्यम स्थापित करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा तैयार किए गई कार्य योजना में इस बात का उल्लेख है कि प्रदेश में बड़े स्तर पर लैंड बैंक उपलब्ध कराने के लिए बाकायदा विभागों में अभियान के तहत प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश में 11 जिलों में 15 MSME एस्टेट्स की स्थापना के लिए भी लैंड बैंक उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया पर कार्य हो रहा है।
Also Read: UP: योगी आदित्यनाथ जून में करेंगे फिल्म सिटी का शिलान्यास, बोनी कपूर की कंपनी बनाएगी प्रोजेक्ट
इनके अंतर्गत, अलीगढ़ के गभाना में 116 एकड़, एटा के जलेसर में 6.8 एकड़, फिरोजाबाद के टूंडला में 19 एकड़, सिरसागंज में 10 एकड़, कानपुर देहात के अकबरपुर (कुंभी) में 59 तथा दुवारी में 172 एकड़, ललितपुर के बीघाखेत में 9.8 एकड़, पुलवारा में 44 एकड़, झरर में 8.6 एकड़ तथा महोबा में 37 एकड़ क्षेत्र में MSME औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना होगी। इसी प्रकार, प्रयागराज के सदर में 8 एकड़, प्रतापगढ़ के रानीगंज में 39.7 एकड़, मिर्जापुर के चुनार में 35 एकड़, मऊ के सदर में 84 एकड़ तथा रायबरेली सदर में 58 एकड़ क्षेत्र में MSME औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की जाएगी।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) भी MSME सेक्टर्स को बढ़ावा देने के लिए बड़ी योजना पर काम कर रहा है। YEIDA द्वारा विकसित किए जा रहे क्षेत्र में MSME इकाइयों की स्थापना के लिए 500 एकड़ क्षेत्र आरक्षित किया है।
इतना ही नहीं, YEIDA द्वारा जल्द ही गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर 28 में 125 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स के निर्माण भी किया जाएगा। यह आधुनिक फ्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा। फ्लैटेड फैक्ट्री परिसर के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने जा रही है और फिलहाल मास्टर प्लान और अन्य रिपोर्ट्स के निर्माण पर काम चल रहा है। इसे 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। यह बहुमंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री लगभग 38,665 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में फैली होगी और इसमें MSME उद्यमों के लिए अत्याधुनिक सुविधा युक्त इकाइयां होंगी।