facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

UP GIS 2023: कोई ताकत उत्तर प्रदेश और विकास के बीच में बाधा नहीं बन सकती- पीयूष गोयल

Last Updated- February 12, 2023 | 7:20 PM IST
piyush goyal

UP GIS 2023: केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और इसे अब कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कोई ताकत विकास और उत्तर प्रदेश के बीच में बाधा नहीं बन सकती।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023’ के अंतिम दिन ‘आबकारी और चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश के लिए अवसर’ विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की एक लहर जिस तेज गति से आगे बढ़ रही है, उसका अनुभव करने का इस सम्मेलन में मौका मिला है।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और अब इसे कोई नहीं रोक सकता, कोई ताकत विकास और उत्तर प्रदेश के बीच में बाधा नहीं बन सकती। निवेशकों के उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षण पर खुशी जाहिर करते हुए केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री गोयल ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के निवेश की जो कमिटमेंट हुई है, वह इस बात का प्रतीक है कि लोगों को भरोसा हो गया है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उद्योग को प्रोत्साहन देती है और यहां काम करने में कोई डर नहीं है।” भविष्य में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें बनने की उम्मीज जताते हुए गोयल ने कहा कि ” निवेशक विश्‍व भर से उत्तर प्रदेश में आकर निवेश कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश की जनता पर भरोसा कर रहे हैं कि वह आगे भी केन्‍द्र और राज्‍य में ऐसी ही निर्णायक नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार बनाएगी जो उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर दशकों तक आगे बढ़ाएगी।”

उत्तर प्रदेश की तरक्की का ब्यौरा देते हुए गोयल ने कहा कि ”छह साल पहले इज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश बहुत पीछे था और आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है।” प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ”2016 में प्रधानमंत्री जी ने स्‍टार्टअप इंडिया शुरू किया था और उसकी जिस तेज गति से उत्तर प्रदेश में प्रगति हुई, उसे देखकर आनन्‍द मिलता है। अब उत्तर प्रदेश स्‍टार्टअप के क्षेत्र में लीडर बन गया है। छह वर्ष पहले भारत में पांच-छह सौ स्‍टार्टअप थे और आज 90 हजार से अधिक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 8277 स्‍टार्टअप हैं। कौन सोच सकता था कि उत्तर प्रदेश में स्‍टार्टअप का इतना बड़ा इको सिस्‍टम बनेगा।”

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “2017 में जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल हो रहा था, तब हमें भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी, एक पूरी टीम ने उत्तर प्रदेश में लोगों की आशा और अपेक्षा की जानकारी ली तो पता चला कि त्रस्‍त लोगों को बदलाव चाहिए, एक अच्छा प्रशासन चाहिए, महिलाएं कानून-व्यवस्था से दुखी थीं, तब लगा कि उत्तर प्रदेश को सही राह पर लाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने सभी अपेक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा कि शराब माफिया पर प्रहार कर, चोरी रोककर जो प्रयास किया गया वह बहुत सराहनीय है। सम्‍मेलन को आबकारी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

First Published - February 12, 2023 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट