facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

UP GIS 2023: कोई ताकत उत्तर प्रदेश और विकास के बीच में बाधा नहीं बन सकती- पीयूष गोयल

Last Updated- February 12, 2023 | 7:20 PM IST
piyush goyal

UP GIS 2023: केन्‍द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और इसे अब कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि कोई ताकत विकास और उत्तर प्रदेश के बीच में बाधा नहीं बन सकती।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना में आयोजित तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन-2023’ के अंतिम दिन ‘आबकारी और चीनी उद्योग में उत्तर प्रदेश के लिए अवसर’ विषय पर एक सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की एक लहर जिस तेज गति से आगे बढ़ रही है, उसका अनुभव करने का इस सम्मेलन में मौका मिला है।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है और अब इसे कोई नहीं रोक सकता, कोई ताकत विकास और उत्तर प्रदेश के बीच में बाधा नहीं बन सकती। निवेशकों के उत्तर प्रदेश के प्रति आकर्षण पर खुशी जाहिर करते हुए केन्‍द्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा मंत्री गोयल ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश में लाखों करोड़ रुपये के निवेश की जो कमिटमेंट हुई है, वह इस बात का प्रतीक है कि लोगों को भरोसा हो गया है कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था उद्योग को प्रोत्साहन देती है और यहां काम करने में कोई डर नहीं है।” भविष्य में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें बनने की उम्मीज जताते हुए गोयल ने कहा कि ” निवेशक विश्‍व भर से उत्तर प्रदेश में आकर निवेश कर रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश की जनता पर भरोसा कर रहे हैं कि वह आगे भी केन्‍द्र और राज्‍य में ऐसी ही निर्णायक नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार बनाएगी जो उत्तर प्रदेश को विकास के मार्ग पर दशकों तक आगे बढ़ाएगी।”

उत्तर प्रदेश की तरक्की का ब्यौरा देते हुए गोयल ने कहा कि ”छह साल पहले इज आफ डूइंग बिजनेस में उत्तर प्रदेश बहुत पीछे था और आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है।” प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ”2016 में प्रधानमंत्री जी ने स्‍टार्टअप इंडिया शुरू किया था और उसकी जिस तेज गति से उत्तर प्रदेश में प्रगति हुई, उसे देखकर आनन्‍द मिलता है। अब उत्तर प्रदेश स्‍टार्टअप के क्षेत्र में लीडर बन गया है। छह वर्ष पहले भारत में पांच-छह सौ स्‍टार्टअप थे और आज 90 हजार से अधिक हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में 8277 स्‍टार्टअप हैं। कौन सोच सकता था कि उत्तर प्रदेश में स्‍टार्टअप का इतना बड़ा इको सिस्‍टम बनेगा।”

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “2017 में जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल हो रहा था, तब हमें भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र बनाने की जिम्मेदारी दी गयी थी, एक पूरी टीम ने उत्तर प्रदेश में लोगों की आशा और अपेक्षा की जानकारी ली तो पता चला कि त्रस्‍त लोगों को बदलाव चाहिए, एक अच्छा प्रशासन चाहिए, महिलाएं कानून-व्यवस्था से दुखी थीं, तब लगा कि उत्तर प्रदेश को सही राह पर लाने के लिए बहुत कुछ करना पड़ेगा।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए बहुत बड़े बजट की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने सभी अपेक्षाओं को पूरा किया। उन्होंने कहा कि शराब माफिया पर प्रहार कर, चोरी रोककर जो प्रयास किया गया वह बहुत सराहनीय है। सम्‍मेलन को आबकारी राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने भी संबोधित किया। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

First Published - February 12, 2023 | 1:31 PM IST

संबंधित पोस्ट