facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

UP: अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी ने ₹65 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया

गुरूवार को ही अयोध्या नगर निगम के गठन के दो साल पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

Last Updated- June 05, 2025 | 7:24 PM IST
Ayodhya Ram Darbar Pran Pratishtha
Photo: X (Twitter)

रामनगरी अयोध्या में बीते दिनों से चल रहा राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन गुरूवार को गंगा दशहरा पर्व पर अभिजित मुहूर्त योगी आदित्यनाथ ने दर्शन के साथ ही कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय के मुताबिक गुरूवार को योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी था और उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा से पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन किया। उनकी उपस्थिति में सुबह साढ़े छह बजे से देवताओं का यज्ञमंडप में पूजन प्रारम्भ हुआ जो दो घंटे चला। इसके बीद नौ बजे से हवन शुरू हुआ जो घंटे भर चला।

बाद में केंद्रीयकृत व्यवस्था के अंतर्गत एक साथ सभी देवालयों में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान प्रारम्भ हुआ। सभी मंदिरों को कैमरा एवं स्क्रीन से एक साथ जोड़ा गया था। श्रीराम दरबार और शेषावतार के साथ जिन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा हुई उनमें वे हैं परकोटा के ईशान कोण पर स्थित शिव मंदिर, अग्नि कोण में गणेशजी, दक्षिणी भुजा के मध्य में हनुमान जी, नैऋत्य कोण में सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती के साथ परकोटा की उत्तरी भुजा के मध्य में अन्नपूर्णा माता शामिल हैं।

Also read: Bakrid 2025: बकरीद पर महंगाई की मार, EMI पर बिक रहे बकरे; ₹18 से 30 हजार के बकरों की सबसे ज्यादा मांग

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही

इस मौके पर राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मौजूद रही। हालांकि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस अवसर बाहर के लोगों से अयोध्या न आने का अनुरोध किया था और प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम दरबार वाले प्रथम तल पर आमंत्रितों के अतिरिक्त किसी अन्य को जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी। मुख्यमंत्री योगी के दौरे के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ ने बड़े उत्साह के साथ जय श्री राम का नारा लगाया। मुख्यमंत्री ने भक्तों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और उनके साथ अपने जन्मदिन की खुशी साझा की। कई लोगों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके लंबे जीवन और लोगों की सेवा जारी रखने की प्रार्थना की।

इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, महासचिव चंपत राय, स्वामी गोविंद देव गिरी महाराज और अन्य संत-महंत व विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थे।

गुरूवार को ही अयोध्या नगर निगम के गठन के दो साल पूरा होने के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने रामकथा पार्क में 30.38 करोड़ रुपये के 50 विकास कार्यों का लोकपर्ण किया और 35.08 करोड़ रुपये के 92 कार्यों का शिलान्यास किया।

First Published - June 5, 2025 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट