facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Bakrid 2025: बकरीद पर महंगाई की मार, EMI पर बिक रहे बकरे; ₹18 से 30 हजार के बकरों की सबसे ज्यादा मांग

Bakrid: लखनऊ के पुराने इलाके चौक और पुरानी फूल मंडी के पास लगने वाले बकरा बाजार में लोगों की भीड़ तो है पर लोग या छोटे जानवर खरीद रहे या EMI पर चुन रहे।

Last Updated- June 05, 2025 | 3:54 PM IST
Bakrid

Bakrid 2025: कुर्बानी के त्योहार ईद-अल-अज़हा (बकरीद) पर भी महंगाई की मार नजर आ रही है। शनिवार को पड़ रहे बकरीद के त्योहार से पहले बाजार में बकरे बिकने के लिए खड़े हैं पर खरीदार किफायत बरत रहे हैं। कुछ साल पहले शुरु हुआ बड़े जानवरों की कुर्बानी में हिस्सा खरीदने का चलन और भी बढ़ गया है। पहली बार बकरीद के त्योहार में बकरों की खरीद ईएमआई पर भी होती दिख रही है। बकरों के व्यापारियों के साथ मंडी में साहूकार भी दिख रहे हैं जो ईएमआई की सुविधा उपलब्ध करा दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर बरेली के मुस्लिम बहुल इलाकों में बकरा मंडियों में ईएमआई पर बकरों की खरीद हो रही है। बकरा व्यापारियों के साथ मौजूद साहूकार खरीदारों से ईएमआई की जमानत के तौर पर पोस्ट डेटेड बैंक चेक ले रहे हैं।

दूसरी तरफ कुछ साल पर पहले भैंसे का कुर्बानी के लिए शुरू हुयी हिस्सों की बिक्री इस बार ज्यादा तेजी पकड़ते दिख रही है। राजधानी लखनऊ के प्रमुख कसाई मोहल्ले बिल्लौचपुरा में जगह-जगह कुर्बानी के हिस्सों की बिक्री के बैनर लगे हुए हैं और बड़ी तादाद में लोग खरीद के लिए पहुंच रहे हैं।

ALSO READ: हार्वर्ड में विदेशी छात्रों की नो-एंट्री! ट्रंप के आदेश ने खड़े किए कई सवाल, इंडियन स्टूडेंट्स पर क्या पड़ेगा असर?

बाजार में ₹18000 से ₹3 लाख तक के बकरे

राजधानी लखनऊ के पुराने इलाके चौक और पुरानी फूल मंडी के पास लगने वाले बकरा बाजार में लोगों की भीड़ तो है पर मंहगी के चलते यहां भी लोग या तो छोटे जानवर खरीद रहे हैं या किश्तों पर भुगतान का विकल्प चुन रहे हैं। पुरानी फूल मंडी के पास बकरों की बिक्री के लिए बैठे शमशाद बताते हैं कि कम से कम 18000 रूपये से लेकर 3 लाख रूपये तक के बकरे बाजार में मौजूद हैं। हालांकि उनका कहना है कि सबसे ज्यादा बिक्री 12-18 किलो तक के वजन वाले बकरों की ही हो रही है। शमशाद बताते हैं कि खुदरा बाजार में बकरे के गोश्त की कीमत ही 800 रूपये किलो चल रही है जबकि कुर्बानी के बकरे तो और भी महंगे बिकते हैं। इन सबके बाद भी बाजार में खरीदारों की कमी नहीं है और ये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ही है।

रुहेलखंड के मशहूर बकरा बाजार देवचरा, बरेली के मालिक राजेश सिंह बताते हैं कि बकरीद पर इस बार बकरा महंगा है। बकरा खरीदना अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होता जा रहा है। बकरा व्यापारियों ने बकरा बिक्री का एक बहुत अच्छा तरीका निकाल लिया है,क्योंकि बकरा अब किस्तों पर भी मिल रहा है। बरेली के बाजारों में जहां बकरा ईएमआई पर मिल रहा है वहां या तो ब्याज नहीं या बहुत कम लिया जा रहा है।

महंगाई के बावजूद कुर्बानी को लेकर उत्साह

लखनऊ के बकरा व्यापारी अतीकुर रहमान बताते हैं कि इस्लाम में ब्याज हराम है और कम से कम बकरीद त्योहार के लिए तो इस बिलकुल नहीं लिया जा रहा है। उनका कहना है कि ज्यादातर लोग ईएमआई पर किसी तरह का ब्याज नहीं ले रहे हैं। हालांकि, वो खास पहचान वालों और स्थानीय लोगों को ही ये सुविधा दे रहे हैं।

अतीकुर का कहना है कि व्यापारी इस महंगाई के दौर में खासी रकम खर्च करके और दूर-दूर के बकरे खरीद कर मंडी में बिक्री के लिए लाए हैं। हालांकि, उनका कहना है कि महंगाई के बावजूद लोगों में कुर्बानी को लेकर उत्साह है और चाहे व नकद हो या ईएमआई अथवा हिस्से लगाकर पर कोई मायूस नहीं लौट रहा है।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ, कानपुर और बरेली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में बीते एक महीने से बकरा मंडी सज रही है। सबसे ज्यादा मांग में 30000 रूपये तक के बकरे हैं। बाजार में देसी, घरेलू पालन, पहाड़ी, जमनापारी, बर्बरी, जखराना, संगमनेरी और करेली प्रजाति के बकरे बिक रहे हैं।

First Published - June 5, 2025 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट