उत्तर प्रदेश

MahaKumbh 2025: संगम किनारे महाकुंभ में मिलेगी लग्जरी डॉरमिटरी

टेंट डॉरमिटरी की बुकिंग, पैकेज व विवरण संबंधी अधिक जानकारी यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट व महाकुम्भ मेला ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 22, 2024 | 11:00 PM IST

MahaKumbh 2025: महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को संगम तट पर रुकने के लिए उच्च सुविधायुक्त डॉरमिटरी की व्यवस्था मिलेगी। उतर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) कुंभ मेला क्षेत्र में पर्यटकों व श्रद्धालुओं के रुकने का बेहतरीन इंतजाम कर रहा है। पर्यटन निगम की ओर से मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर तीर्थयात्रियों व पर्यटकों के लिए टेंट सिटी की स्थापना की जा रही है।

इसी क्रम में, अब यूपीएसटीडीसी द्वारा टेंट बेस्ड डीलक्स अकॉमोडेशन फैसिलिटी में इजाफा करते हुए अब महाकुंभ मेला क्षेत्र में 300 बेड युक्त डॉरमिटरी की स्थापना के काम को तेजी से पूरा किया जा रहाहै। गौरतलब है कि इस 300 बेड वाली डीलक्स डॉरमिटरी के अंतर्गत कुल 50 टेंटों की स्थापना होगी। इसमें से 4 बेड युक्त 20 टेंट, 6 बेड युक्त 10 टेंट तथा 8 बेड युक्त 20 टेंट्स की स्थापना होगी।

पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिन टेंट सिटी का निर्माण व संचालन किया जा रहा है वह विदेशी पर्यटकों, विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों तथा आम तीर्थयात्रियों की जरूरतों के अनुसार विकसित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, यूपीएसटीडीसी द्वारा जिस नए 300 बेड वाली डीलक्स डॉरमिटरी की स्थापना व संचालन किया जाएगा उसमें प्रत्येक टेंट का व्यास 250 वर्गफुट से लेकर 400 वर्गफुट होगा।

इन टेंट्स को भी यूपीएसटीडीसी द्वारा अरैल में स्थापित विला व सुपर डीलक्स टेंट्स के हिसाब से ही स्थापित व संचालित किया जाएगा जिससे इन टेंट्स में ठहरने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं के ग्रुप को एक साथ ठहरने व महाकुंभ क्षेत्र में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।

इन टेंट्स में एसी, डबल बेड, मैट्रेस, सोफा सेट, कस्टमाइज्ड इंटीरियर्स, राइटिंग डेस्क, इलेक्ट्रिक गीजर, फायर एक्सटिंगुइशर्स, रजाई, ब्लैंकेट, मॉस्किटो नेट, वाईफाई, डाइनिंग एरिया व कॉमन सिटिंग एरिया, वेटिंग लाउंज व मीटिंग लाउंज जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

वहीं, यूपीएसटीडीसी द्वारा इन टेंट्स को उपलब्ध कराने के अतिरिक्त संगम बोट राइड, सोफा बोट राइड, बनाना बोट राइड, क्रूज राइड समेत प्रयागराज संगम पर पूजन तथा प्रयागराज के धार्मिक व पौराणिक महत्व के तीर्थों के दर्शन के भी पैकेज उपलब्ध होंगे।

टेंट सिटी में दिए जाने वाले भोजन में यहां अतिथियों को टोस्ट, दूध-कॉर्नफ्लेक्स, मीठी दही, स्प्राउट्स, ताजे कटे फल, हॉट चॉकलेट शेक, पूड़ी-सब्जी, साउथ इंडियन कुजीन व विभिन्न प्रकार के पराठे, थाल व सब्जी तथा ग्रीन टी, मसाला चाय, सामान्य चाय व कॉफी जैसे पेय पदार्थ भी उपलब्ध होंगे।

इन पैकेज में योग, कल्चरल इवेंट्स की जानकारी उपलब्ध कराना भी सम्मिलित होगा। मुख्य तौर पर इन टेंट्स का संचालन मुख्य तौर पर 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होगा। टेंट डॉरमिटरी की बुकिंग, पैकेज व विवरण संबंधी अधिक जानकारी यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट व महाकुम्भ मेला ऐप पर भी उपलब्ध होगी।

First Published : December 22, 2024 | 11:00 PM IST