उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए अच्छी खबर, लखनऊ में बने सभी फ्लैटों की जानकारी वेबसाइट पर मिलेगी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 03, 2023 | 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने सभी फ्लैटों के बारे में जानकारी वेबसाइट पर मिल सकेगी। खरीदारों के साथ आए दिन होने वाले हादसों, अवैध निर्माण और धोखाधड़ी को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर के सभी अपार्टमेंटों का ब्यौरा वेबसाइट पर देने का फैसला किया है।

फ्लैट खरीदने से पहले आवंटी अब अवैध निर्माण की जानकारी कर सकेंगे साथ ही जमीन के मालिकाना हक से लेकर अन्य सभी जानकारियां हासिल कर सकेंगे।

वेबसाइट पर अपार्टमेंट से संबंधित सभी जानकारी होने के बाद आवंटी बिल्डरों की धोखाधड़ी से भी बच सकेंगे। इतना ही नहीं प्राधिकरण ने राजधानी में चल रहे सभी होटलों के निर्माण, नक्शे से लेकर उपलब्ध प्रावधानों की भी जानकारी को ऑनलाइन करने का फैसला किया है। इसके बाद अब शहर में अवैध होटलों के बारे में एक क्लिक पर जानकारी मिल सकेगी।

हाल ही में लखनऊ में विकास प्राधिकरण ने यजदान बिल्डर्स के तैयार खड़े अवैध अपार्टमेंट को ध्वस्त किया है। इस अवैध निर्माण के टूटने से पहले इसके सारे फ्लैट बेचे जा चुके थे और खरीददारों की जमापूंजी चली गयी थी।

इतना ही नहीं हाल ही में अवैध तरीके से बने अपार्टमेंट के गिरने के चलते न केवल तीन लोगों की जन गयी थी बल्कि दो दर्जन लोगों की रकम डूब गयी थी।

प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक इन घटनाओं से सबक लेते हुए अब शहर भर की सभी निजी बहुमंजिला अपार्टमेंटों का ब्यौरा आधिकारिक वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है।

वेबसाइट पर ही अब फ्लैट के खरीददारों को मानचित्र स्वीकृति से लेकर अवैध निर्माण संबंधी सभी जानकारियां मिल जाएंगी और वो धोखाधड़ी के शिकार होने से बचेंगे।

वेबसाइट पर ही जिस जमीन पर अपार्टमेंट बन रहा है उसके मालिकाना हक के कागजात भी फीड किए जाएंगे ताकि सरकारी अथवा नजूल की जमीन पर होने वाले निर्माण में खरीददारों का पैसा न फंसे।

First Published : February 3, 2023 | 6:24 PM IST