Greater Noida Industrial Plot Scheme: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में उद्योग लगाने के इच्छुक लोगों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक भूखंड देगी। प्रदेश सरकार ने ग्रेटर नोएडा में ही दादरी के पास मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए भी बल्क लैंड अलॉटमेंट प्रक्रिया भी शुरू की है।
ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार नई योजना लेकर आई है। योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा स्थित इकोटेक, उद्योग केन्द्र व उद्योग विहार समेत विभिन्न सेक्टर्स में कुल मिलाकर 40 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना के तहत ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूखंड तलाश रहे आवेदनकर्ताओं के लिए 450 से लेकर 8000 वर्गमीटर के भूखंड उपलब्ध होंगे। इनका आरक्षित मूल्य 28,600 रुपये से 33,950 रुपये प्रति वर्ग मीटर के बीच निर्धारित है।
इस योजना के तहत आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता 242 श्रेणियों में औद्योगिक इकाई लगा सकेंगे। वहीं, डिस्टिलरी, पेट्रोकेमिकल्स, उर्वरक समेत 27 श्रेणियों के उद्योग इस योजना पात्र नहीं होंगे। जबकि, डाई, ब्लीचिंग समेत 5 प्रकार के उद्योग को रिस्ट्रिक्टिव बेसिस पर औद्योगिक इकाई लगाने की स्वीकृति दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त, एक अन्य योजना के तहत दादरी के पास मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए बल्क लैंड अलॉटमेंट प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा जिन 40 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की योजना लायी गई है उनके तहत अगरबत्ती, हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट से लेकर इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट्स मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों की स्थापना होगी। इस योजना के लिए ब्रोशर डाउनलोड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रजिस्ट्रेशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 जून, रजिस्ट्रेशन, ईएमडी व प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून तथा फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित है। प्रक्रिया के अंतर्गत, ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-XI, इकोटेक-3, उद्योग केन्द्र एक्सटेंशन-1, इकोटेक-1 एक्सटेंशन, इकोटेक-2, उद्योग विहार एक्सटेंशन, इकोटेक-6 ब्लॉक बी तथा इकोटेक-X में औद्योगिक भूखंड आवंटन के लिए उपलब्ध हैं। भू-आवंटन को ई-ऑक्शन प्रक्रिया के जरिए पूरा किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण तथा निवेश मित्र की साइट को देखा जा सकता है।
Also Read: औद्योगिक नगरी कानपुर को पीएम मोदी का 47,500 करोड़ का तोहफा
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा गौतमबुद्ध नगर में दादरी के करीब मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए बल्क लैंड आवंटन प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके लिए योजना लायी गई है जिसके अंतर्गत इंटर मॉडल कंटेनर टर्मिनल, कार्गो हैंडलिंग यार्ड, मैकेनाइज्ड वेयरहाउस, स्पेशलाइज्ड कोल्ड स्टोरेज, लॉजिस्टिक्स व कार्गो टर्मिनल बिजनेस, कस्टम क्लीयरेंस, फ्रेट फॉरवर्डिंग सर्विस व ट्रांसपोर्टेशन जैसी सेवाओं के उद्योगों की स्थापना हो सकेगी। सेक्टर कप्पा-2 के प्लॉट नंबर-1 पर इन सर्विसेस की स्थापना के लिए योजना लायी गई है। इसके तहत अंतर्गत 174.12 एकड़ क्षेत्र में विभिन्न सुविधाओं की स्थापना की जा सकेगी।
गौरतलब है कि यह जेवर एयरपोर्ट के करीब है और ईस्टर्न व वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़ा हुआ है जिससे यह बेहतर रोड व एयर कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करता है।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा मल्टी मोडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना के लिए स्कीम के अंतर्गत 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर जमीन आवंटन की दर निर्धारित की गयी है। यहां लॉजिस्टिक्स पार्क की स्थापना करने वाली पात्र इकाइयों को मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (एमएमएलपी) पॉलिसी-2024 के अंतर्गत विशेष लाभ मिलेंगे। यहां इकाई स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 23 जून 2025 तक जारी रहेगी। 1200 करोड़ का निवेश करने के साथ ही लॉजिस्टिक्स सेक्टर में कार्य करने के लिए 10 वर्षों का अनुभव रखने वाले डेवलपर ही योजना के तहत पात्र होंगे।